विद्यार्थियों को मिल रहा विषयगत ज्ञान के साथ योग प्राणायाम,बौद्धिक सत्र, डिजीटल तकनीकों का लाभ
सरायपाली संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 2023-24 की विशिष्ट तैयारी हेतु दस दिवसीय नि:शुल्क आवासीय कोचिंग क्लास का संचालन प्री- मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास सरायपाली में अनुविभागीय अधिकारी,राजस्व श्री हेमन्त रमेश नन्दनवार (आई.ए.एस.) के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है जिसमें द्वितीय दिवस योग -प्राणायाम- व्यायाम से दिन की शुरुआत योग प्रशिक्षक श्री रवि कुमार साहू (कुशल योग प्रशिक्षक), श्री यशवंत कुमार चौधरी (योग प्रशिक्षक एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग साइंस कोर्स उत्तीर्ण एवं छत्तीसगढ योग आयोग द्वारा प्रशिक्षित मुख्य योग संवाहक), श्री चक्रधर प्रसाद डडसेना (प्रशिक्षण प्रभारी) के सानिध्य लाभ से हुआ। विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सकारात्मक भावनाओं के विकास, नैतिक जीवन मूल्यों के संवर्धन तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु छात्र छात्राओं को श्री चक्रधर प्रसाद डडसेना द्वारा बी.पी.सिक्स का व्यायाम कराया गया वहीं योग प्रशिक्षक, व्याख्याता श्री रवि कुमार साहू एवं प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक श्री यशवंत कुमार चौधरी द्वारा सहज ढंग से योगाभ्यास कराया गया जिसमें विभिन्न आसनों यथा- ताड़ासन,ध्रुवासन,गरुडासन आदि को करने अभ्यास विधि,लाभ,सावधानियों से अवगत कराते हुए प्राणायाम के महत्व बताकर अनुलोम -विलोम, कपालभाति,भ्रामरी प्राणायाम आदि का सहज अभ्यास कराया और इसके महत्व और जरूरतों की जानकारी दी। योगाभ्यास सत्र में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और आनंदमय वातावरण में पेड़ -पौधों,फूलों के मध्य सीख हासिल किया। बीईओ सरायपाली श्री प्रकाशचन्द्र मांझी ने बच्चों की हौसला आफजाई हेतु अपनी सक्रिय उपस्थिति दी और अपने अनोखे अंदाज में अपनेपन के साथ बच्चों से घुल- मिलकर चर्चा- परिचर्चा किया सबका एक- एक कर हालचाल जाना और मन लगाकर खूब पढ़ने और जीवन में लक्ष्य प्राप्ति हेतु आगे बढ़ने का जीवन मंत्र दिया।प्रशिक्षण प्रभारी श्री सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि सेवाभावी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति देते हुए अध्ययन - अध्यापन कार्य कराया गया जिसमें गणित विषय में वर्ग,वर्गमूल का अभ्यास श्री वीरेंद्र कुमार कर एवं गणितीय संक्रियाओं का ज्ञान अभ्यास श्री शनिराम सिदार द्वारा बेहतरीन तरीके से कराया,तार्कित ज्ञान का अभ्यास श्री पंचानन साहू ने कराया वहीं हिन्दी का विषयगत भाषायी ज्ञान श्री उमाकांत साहू और श्री वीरेंद्र प्रधान ने दिया। सीएसी श्री अनिल पटेल ने बताया कि विषयगत शिक्षण कार्य का सुचारू ढंग से संपादन किया गया जिसमें गणित का अभ्यास श्री हेमसागर प्रधान और हिन्दी का अभ्यास श्री गिरधारी गढ़तिया द्वारा कराया गया। बीआरसीसी सरायपाली श्री सतीशस्वरुप पटेल ने बताया कि प्री टेस्ट की उत्तरपुस्तिका की जॉच सहायक शिक्षक श्री उमाकांत साहू, श्रीमती ज्योति प्रधान, श्री इंदरलाल साहू, श्रीमती अर्चना भोई, श्री गिरधारी गढ़तिया द्वारा किया गया। बच्चों के लिए खेलकूद की व्यवस्था तथा अपनी शंकाओं/समस्याओं के समाधान या जिज्ञासाओं को शांत करने बौद्धिक सत्र का आयोजन भी विशेष है । इस कोचिंग को रुचिकर - प्रभावी बनाने विषयवस्तु की समझ के लिए बीईओ श्री प्रकाशचंद्र मांझी द्वारा दो एलईडी टी. वी. सेट एवं एक प्रोजेक्टर की व्यवस्था कोचिंग क्लास में किया गया है जिसका बखूबी लाभ बच्चे ले रहे हैं।इस प्रकार निगरानी समिति के देखरेख एवं विभिन्न प्रभारियों के सेवा- सहयोग से नि:शुल्क आवासीय कोचिंग क्लास का संचालन सक्रियता से निरंतर जारी है जिससे नन्हे- मुन्ने विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं और इस लर्निंगफुल वातावरण से अपने जीवन को एक नई ऊंचाई, नई दिशा देने अपने इरादों को मजबूती प्रदान करने में सक्षमता हासिल कर रहे हैं। क्रियाकलापों के सफल संचालन हेतु सीएसी एवं शिक्षकों आदि को जो दायित्व/प्रभार सौंपा गया है उसका पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि बच्चों को इसका अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके।