विधवा माता को मांगलिक कार्य में शामिल होने से न रोकें -धरमदास
साहू समाज ने किया प्रेरणास्रोत साहसी महिला सावित्री का सम्मान
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /समीपस्थ ग्राम गड़बेड़ा में गत दिवस संत कर्मा माता की जयंती विश्व मंगल कामना हेतु कलशयात्रा निकाल कर, महाआरती कर मनाई गई।सर्व प्रथम ग्राम साहू समाज के द्वारा नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष धरम दास साहू उपाध्यक्ष द्वय श्री तुलाराम साहू श्रीमती नंदिनी महावीर साहू जी का शाल श्रीफल भेंट सम्मान किया गया। उपस्थित सभी सम्माननीय पदाधिकारियों का सम्मान यथायोग्य शाल श्रीफल व गमछा भेंटकर किया गया। समाज ने साहसी महिला सावित्री साहू का साड़ी द्रव्य राशि व श्रीफल से सम्मान किया। श्रीमती सावित्री ने विगत 19 वर्षों से बिस्तर पर पड़े हुए पति रमेशर साहू की सेवा कर रही है। मजदूरी करके अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर दो बेटियों को सासुराल बिदा की है और पुत्र को योग्य बनाया है। वर्तमान परिवेश में सेवादायी पत्नी व प्रेरणास्रोत मां बनीं हुईं हैं जो जनमानस को संदेश देनी वाली है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धरमदास साहू नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष ने सामाजिक नियमावली की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में विधवा माता को मांगलिक कार्यों में शामिल होने से न रोकें। उनका पूरा पूरा सम्मान करें।हम सभी को साहू समाज के साथ साथ सर्व समाज की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए। संत माता कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चलना है।सभा अध्यक्ष नोहर दास साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पिथौरा ने संत माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया।नुआपाड़ा जिला अध्यक्ष देवधर साहू ने धर्मांतरण व समाजिक समरसता पर, समाज रत्न लक्ष्मण कुमार साहू ने शिक्षा पर, तुलाराम साहू ने समाजिक संगठन, गंगाप्रसाद साहू ने न्याय व्यवस्था पर, मनोहर साहू ने सरल सहज न्याय पर, कौड़ियां अध्यक्ष श्याम कुमार साहू ने समाजिक कुरितियां पर,जवाहर साहू ने समाजिक संगठन व ग्राम संरचना पर नंदकुमार साहू ने भारतीय परिवार पर , श्रीमती रीना साहू ने नारी शिक्षा पर, डोलामणि साहू ने बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ पर, प्रेम साहू ने व्यवसाय व कृषि पर अपना विचार रखें।
कलश यात्रा का वीडियो देखें