पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ पिथौरा नगर में उत्कल दिवस धूमधाम से मनाया गया।स्थानीय गुरुतेग बहादुर भवन में करण उत्कल समाज पिथौरा द्वारा 1 अप्रैल उत्कल दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया।अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ उक्त आयोजन में रंगोली सजाओ और मैजिकल कुर्सी दौड़ जैसे प्रतियोगिता मनोरंजक रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के इस वर्ष हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात हो गत वर्ष समाज अध्यक्ष स्वर्गीय शिवानंद मोहन्ती का असामयिक निधन हो गया था।व वयोवृद्ध द्रोपदी मोहन्ती का निधन होना करण उत्कल समाज के लिए अपूरणीय क्षति रहा।प्रारम्भ गणेश वन्दना व आराध्य भगवान जगन्नाथ के स्तुति शुरू हुई ।समाज के वरिष्ठ जन श्री शिवशंकर पटनायक, श्रीमती उर्मिला मोहन्ती,श्रीमती,बासंती मोहन्ती,श्रीमती दीप्ती पटनायक, श्रीमती मौना मोहन्ती जी का सम्मान किया गया।समस्त आयोजन का मंच संचालन श्रीमती लोपामुद्रा मोहन्ती लीना महान्तिऔर श्रीमती अर्चना मोहन्ती ने संयुक्त रूप से किया।समाज के प्रतिभावान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।होनहार गायक श्री राजेन्द्र मोहन्ती और दिनेश पटनायक ने अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध कर दिया।समाज के प्रमुख वक्ता श्री शिवशंकर पटनायक ने महिला समाज को उनके योगदान और ओड़िया संस्कृति पर विचार रखे,श्री मधुसूदन मोहन्ती ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी,श्री बीजू पटनायक ने समाज के उत्थान और भवन निर्माण हेतु अर्थ ब्यवस्था और कैसे संचय करे विषय पर उद्बोधन दिया,देवा मोहन्ती ने समाज के व ओडिसा के समृद्ध संस्कृति के विषय मे विचार प्रकट किया और अंत मे समाज के सक्रिय युवा आकाश मोहन्ती ने महिला समाज के पंजीयन और समाज भवन हेतू शासन से सहयोग प्राप्त करने के लिए अपना सर्वस्व प्रदान करने की बात कही।आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना मोहन्ती ने किया।उक्त सभी आयोजन में समाज के सभी वर्ग ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।व सभी आयोजन करण उत्कल महिला मंच के बैनर तले सम्पन्न हुआ।
अप्रैल 02, 2023
1 अप्रैल को उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया उत्कल दिवस
Tags
# पिथौरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad

.jpeg)