ग्राम पिलवापाली हत्या के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 02, 2023

ग्राम पिलवापाली हत्या के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

बेटो ने रूपये की लालच मे किया अपने पिता की हत्या

मामला पुलिस थाना पिथौरा का



पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुरुषोत्तम यादव पिता मंगलु यादव उम्र 26 वर्ष निवासी कोडिया पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता मोनू यादव पिता मोहन यादव उम्र 70 वर्ष निवासी कोरिया पारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए हैं प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया  घटना के संपूर्ण हालात से पुलिस अधीक्षक महासमुंद  धर्मेंद्र सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा सुक्ष्मता से जांच करने का निर्देश दिया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आकाश राव गिरिपुंजे के नेतृत्व में एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना पिथौरा के निरीक्षक सेवन तिवारी एवं थाना स्टाफ द्वारा सुक्ष्मता से सभी बिंदुओं पर जांच की गई एवं जांच के दौरान घटनास्थल निरीक्षण मृतक के शव पंचनामा पर पाया गया कि मृतक के सिर कान नाक गला में कई जगह चोट के निशान है एवं आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ एवं मृतक के शव का  पिथौरा हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम द्वारा पीएम रिपोर्ट पर मृतक की मृत्यु गला घोट कर हत्या करने से होना बताए हैं जिस पर संदेही पुरुषोत्तम यादव पिता मंगलु यादव उम्र 26 वर्ष इसके बड़े भाई जगदीश यादव उम्र 35 वर्ष  से हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो बताएं कि कुछ दिनों पूर्व इसके पिताजी अपना तो एकड़ खेत ₹26लाख रूपया में बेचे हैं और इन लोगों को कुछ भी नहीं दिए जिसके कारण घर में आपसी वाद विवाद चल रहा था दिनांक 31/3/ 2023 को मृतक मंगलु यादव ने अपनी पत्नी सुशीला यादव से मारपीट किया था और कल शाम को पुरुषोत्तम यादव की पत्नी एवं उसकी भाभी रुकमणी यादव से भी गाली गलौज किया था इसी कारण जगदीश एवं पुरुषोत्तम यादव ने दिनांक 1/4/23 की रात मृतक मंगलू यादव को हाथ मुक्का लात  एवं डण्डा से मारपीट कर उसके बेहोश होने पर प्लास्टिक रस्सी से उसका गला घोट कर हत्या कर दिए हैं आरोपी गणों के विरुद्ध अप क्रमांक 81/23  धारा 302 201 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के मेमोरेंडम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा एवं प्लास्टिक रस्सी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इस कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महाश्रमण श्री आकाश राव गिरिपुंजे के कुशल मार्गदर्शन में एसडीओपी पिथौरा के सहयोग से निरीक्षण शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी पिथौरा एएसआई लक्ष्मण साहू प्रधान आरक्षक मुकेश साहू वृंदावन भाई आरक्षक शैलेश ठाकुर ठाकुर राम पटेल मिहिर बीसी योगेश ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही ।

आरोपीगण

जगदीश यादव पिता मंगलु यादव उम्र 35 वर्ष निवासी कोरिया पारा

पुरुषोत्तम यादव पिता मंगरु यादव उम्र 28 वर्ष निवासी कोरिया पारा

श्रीमती रुकमणी यादव पति जगदीश यादव उम्र 33 वर्ष निवासी कोरियापारा

घटना में प्रयुक्त आलाजरब

02 नग लकड़ी का डंडा एवं एक नग प्लास्टिक की रस्सी

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer