फोरेंसिक विषय की पढाई कर रहीं मृणाल और ओजल को चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर निर्माण के लिए भारत सरकार से कापीराइट मिली - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 20, 2025

फोरेंसिक विषय की पढाई कर रहीं मृणाल और ओजल को चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर निर्माण के लिए भारत सरकार से कापीराइट मिली

फोरेंसिक विषय की पढाई कर रहीं मृणाल और ओजल को चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर निर्माण के लिए भारत सरकार से कापीराइट मिली

सांसद विधायक ने छात्रों को दी बधाई




महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ महासमुंद जिला मुख्यालय निवास से विवेकानंद ग्लोबल युनिवर्सिटी जयपुर में फोरेंसिक विषय की पढाई कर रहीं मृणाल विदानी और ओजल चंद्राकर को चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर निर्माण के लिए भारत सरकार से कापीराइट मिली है. कालेज के प्रोफेसर उमैमा अहमद ने वाट्सअप पर यह सूचना देते हुए दोनों के परिवार को शुभकामनायें दी हैं. मृणाल विदानी इस वक्त डीएनए और अन्य कठिन विषयों के साथ मास्टर्स अंतिम वर्ष की पढाई कर रही हैं. वहीं ओजल चंद्राकर इस वर्ष बैचलर तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. मृणाल विदानी को दो साल पहले कोसे के धागे से फोरेंसिक ब्रश बनाने के लिए भारत सरकार से पहला कापीराइट मिला था.मृणाल और ओजल दोनों की उपलब्धि पर स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक डा विमल चोपडा, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर तथा प्रेस क्लब रायपुर व महासमुंद परिवार ने शुभकामनायें दी हैं।


via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/blog-post_52.html
August 20, 2025 at 03:08PM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer