पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पिथौरा नगर के वार्ड नंबर 7 के पार्षद प्रतिनिधि एवं यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला नगर पंचायत पिथौरा वार्ड नंबर 6 वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 8 एवं वार्ड नंबर 9 एवं 10 वार्ड नंबर के नगर के नागरिकों ने मंदिर चौक में विद्युत विभाग की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि को बुला के नागरिकों ने समस्या से अवगत करवाया गया की बीचों बीच में खंबा की वजह से भारी समस्या का सामना करना पड़ता है जैसा की एक्सीडेंट की संभावना बहुत ज्यादा रहती है बीच चौक में खंबा रहने की वजह से स्थानीय लोगों को आने जाने भी समस्या होती है इसको देखते हुए पार्षद प्रतिनिधि तरुण पांडे एवं यूथ कांग्रेस बसना विधानसभा अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला के विद्युत विभाग को बुलाकर जनता की समस्याओं से अवगत करवाया गया इसको देखते हुए पार्षद प्रतिनिधि तरुण पांडे एवं कौशल रोहिल्ला ने ज्ञापन सौंप गया है एवं बिजली विभाग द्वारा जल्द से जल्द के हटाने को कहा गया है जिसमें प्रमुख रूप से कोमल चौबे, सुरेश सिन्हा , कीर्ति वर्मा , देवेश राजपूत, आशीष गोयल, स्थानीय नगर के नागरिकों ने सहमति जताई है।
अगस्त 22, 2025
Home
पिथौरा#
पिथौरा मंदिर चौक में विद्युत विभाग की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि को ध्यान आकर्षित कराकर समस्या से अवगत करवाया
पिथौरा मंदिर चौक में विद्युत विभाग की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि को ध्यान आकर्षित कराकर समस्या से अवगत करवाया
Tags
# पिथौरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad

.jpeg)