संतोष गुप्ता संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट
पिथौरा संस्कार न्यूज़/ मोदी राज में आम जनता की आवाज उठाने , भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है पर आज स्थानीय विश्राम गृह में बसना विधानसभा के विधायक राजा देवेंद्र बहादुर की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी मंत्री अमरजीत चावला ने प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से हाल ही में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के दो साल की सजा , संसद सदस्यता खत्म करना , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अडानी संबंध सहित अन्य घटना क्रमों के संबंध चर्चा करते कहा कि केंद्र में भाजपा के शासन काल के चलते जनता की आवाज उठाना व भ्रष्टाचारियों की आवाज उठाना गुनाह हो गया है । लगातार केंद्र की भाजपा सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर तरह तरह के आरोप लगाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे है जो गलत है राहुल गांधी के पूर्वजों ने लगातार देश की सेवा की है उनके परिवार ने देश के लिये बलिदानी दी है । पर मोदी सरकार ने उनके ऊपर आरोप पर आरोप लगा रही है इससे ना कांग्रेस डरेगी ना जनता डरेगी । राहुल गांधी की लोकसभा सचिवालय द्वारा 24 घंटे पर उनकी संसद सदस्यता खत्म करने को लोकतंत्र का हनन बताया । प्रेस वार्ता के दौरान अमरजीत चावला के साथ स्थानीय विधायक एवम वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलवंत खनूजा,अनन्त सिंह वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव, कांग्रेस अध्यक्ष करन सिंह दीवान, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव,अजय नन्द,दिनेश नामदेव, विकास शर्मा सहित दर्जनों कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे