पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज महिला मंच की निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिन्हा के नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा अपने स्वागत सत्कार से अभिभूत श्रीमती सिन्हा ने कहा कि समाज ने एक बहुत बड़ी जवाबदारी सौंपी है जिसके कुशल निर्वहन में खरा उतरने का भरसक प्रयत्न करूंगी।
राजधानी रायपुर में रविवार को संपन्न कलार समाज की चुनाव प्रक्रिया में महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्रीमती सिन्हा का एकमात्र नामांकन दाखिल होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है , जिससे पिथौरा अंचल महासमुंद जिला और प्रदेश भर के सामाजिक जनों में खुशी की लहर दौड़ गई।श्रीमती सिन्हा पिथौरा कौडिया समाज के मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा की धर्मपत्नी है और भीथीडीह हायर सेकेंडरी स्कूल में अर्थशास्त्र की व्याख्याता है।
उनके निर्वाचित होने के बाद बहुत सारे सामाजिक जनों और सर्व समाज के लोगों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की हैं । पिथौरा कलार समाज कौड़िया ने आज उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया, कलार समाज सामाजिक भवन पिथौरा में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने अपने निर्वाचन को पिथौरा अंचल के लिए गौरान्वित करने वाला पल बताया है ।
प्रदेशभर के सामाजिक जनों ने पिथौरा ब्लाक और महासमुंद जिले को प्रदेश की जवाबदारी सौप कर विश्वास जताया है, आप सभी के सहयोग से विश्वास पर खरा उतरने का प्रयत्न करूंगी। श्रीमती सिन्हा ने निर्वाचन के लिए समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 21वीं सदी महिलाओं की सदी है, हमारा समाज प्रगतिशील समाज है इसलिए हमारे समाज में महिलाओं को जागरूक शिक्षित और संयोजित किया जाना बेहद जरूरी है। सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को पर्याप्त अवसर दिला सकूं यह मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
सम्मान समारोह में समाज के संरक्षक प्रेम लाल सिन्हा ,मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा , महिला मंच पिथौरा के अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा संतोष डडसेना, कौड़िया महिला मंच के अध्यक्ष श्रीमती मीना सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश डडसेना, नगर प्रमुख राजू सिन्हा,पूर्व सचिव लोकनाथ डड़सेना, आमंत्रित अतिथि रतन डड़सेना, युवा मंच के अध्यक्ष ओम सिन्हा ने संबोधित करते हुए बधाई दिया ।
इससे पहले अपने ग्रह ग्राम सरकड़ा पहुंचने पर भी श्रीमती सिन्हा का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत करते हुए गाजे-बाजे एवं आतिशबाजीयों के साथ ग्राम वासियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ,कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष महेंद्र डड़सेना एवं आभार प्रदर्शन सुश्री दुर्गा डड़सेना ने किया।
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से लोकनाथ डड़सेना, लालाराम डडसेना, आत्माराम डडसेना, आत्माराम गजेंद्र, योगेंद्र डडसेना, पुष्पराज गजेंद्र, परमानन्द डड़सेना, चेतन डड़सेना, साबुलाल डडसेना, भुनेश्वर डड़सेना,रमेश सिन्हा , हृदेश डड़सेना , रामचरण डड़सेना,अशोक डड़सेना , अवध डड़सेना ,ईश्वर पप्पू डड़सेना, चन्द्रपाल डड़सेना , सादराम डड़सेना, प्रीतम डड़सेना,इंडेश्वर डड़सेना महिला मंच से नीता डड़सेना, पूजा डड़सेना, ललती डड़सेना ,सरिता डड़सेना, ज्योति डड़सेना,हीरा सिन्हा, सुशीला सिन्हा सहित सैकड़ों सामाजिक जन मौजूद रहे ।