पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ बजरंग दल को विस्तार देने ग्रामीण क्षेत्रों में गठन किया जा रहा है । इसी क्रम में जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री के मार्गदर्शन में खण्ड संयोजक देव पटेल व प्रखंड संयोजक गीतेश पंडा व गौसेवा प्रमुख यशपाल मधुकर की उपस्थिति में पिथौरा खण्ड के ग्राम गड़बेडा में नवीन कार्यकारिणी का गठन राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में किया गया । जिसमें बजरंग दल ग्राम संयोजक डुमेश यादव सहसंयोजक रोहन निर्मलकर हेमन्त यादव मंत्री रेमन पटेल गौसेवा प्रमुख लक्की ध्रुव गौरक्षा प्रमुख जागेश्वर यादव विद्यार्थी प्रमुख आशीष पटेल नागेश पटेल सुरक्षा प्रमुख जयप्रकाश चंद्राकर को नियुक्त किया गया । इस अवसर पर सभी नवनियुक्त दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया ।