बच्चों को थाना में होने वाली कार्यविधि, साइबर क्राइम,शारीरिक सुरक्षा संबंधित छात्रों को किया गया जागरूक
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ बच्चों के बहुआयामी विकास हेतु रामदर्शन पब्लिक स्कूल का एक और महत्वपूर्ण कदम जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के बच्चे स्टाफ व राम दर्शन पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं संचालक समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
शैक्षणिक भ्रमण के लिए राम दर्शन पब्लिक स्कूल के बच्चों को थाना पिथौरा ले जाया गया जिसमें थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर एवं उनके सहयोगीयों ने बच्चों का उत्सुकता पूर्वक स्वागत किया तथा सभी बच्चों को थाना में होने वाली कार्यविधि, साइबर क्राइम,शारीरिक सुरक्षा, अपराध के प्रकार व कारणों तथा उनके परिणाम की पूरी जानकारी प्रदान की एवं पुलिस वर्दी के प्रकार तथा कार्य प्रभार को समझाया बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया। अंततः बच्चों ने पुलिस थाना से जुड़ी बहुत सी बातों का ज्ञान अर्जन किया तथा थाना प्रभारी को सैल्यूट करके उनका आभार प्रकट किया इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को समाज के प्रति जागरूकता एवं कानून व्यवस्था से अवगत कराना है ताकि वे आगे भविष्य में आने वाली समस्याओं एवं कठिनाइयों का निडरता पूर्वक सामना कर सके। शैक्षणिक भ्रमण का यह कार्यक्रम अत्यधिक प्रभावशाली रूप से सफल रहा
देखें वीडियो