गौरव चंद्राकर संस्कार न्यूज़ महासमुंद की रिपोर्ट समाचार चुनाव संबंधित स्पेशल कवरेज विज्ञापन इश्तिहार के लिए संपर्क करें 9993257295
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ पंचायत चुनाव के इस दौर पर प्रत्याशी के अब नए चेहरों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में पिथौरा विकासखण्ड के चर्चित ग्राम सोनासिल्ली में भी अब चुनावी आग सुलग रही है । ग्राम सोनासिल्ली से अब एक नया चेहरा सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले महिला योग्य शिक्षित प्रत्याशी श्रीमती ममता शीतल मिश्रा के रूप में उभर कर आ रही है ग्राम सोनासिल्ली से योग्य प्रत्याशी सरपंच प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है । आपको बता दे श्रीमती ममता शीतल मिश्रा योग्यता एम ए लोक प्रशासन व अन्य कई शिक्षा क्षेत्र में अपनी सफलता हासिल की है ।अभी वर्तमान में गुरुकुल विद्यालय सोनासिल्ली की संचालिका है पंचायत चुनाव में सरपंच उम्मीदवार श्रीमती ममता शीतल मिश्रा ने कहा कि नौकरी करके हम अपना ही भविष्य बनाते हैं मगर गांव की राजनीति से हम समाज का भला कर सकते हैं। हमारे साथ महिलाओं और युवाओं की एक बड़ी फौज है जो इस बार भावी उम्मीदवार के रूप में पंचायत चुनाव के मैदान में कामयाब होने के लिए दिन रात एक किये हुए है और कह रहे हैं कि अगर जनता ने मौका दिया तो हम बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करेंगे। ग्राम पंचायत अभी वर्तमान में सोनासिल्ली हर क्षेत्र में पीछे है रोड निर्माण पानी की समस्या सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की लंबी सूची है जिससे पंचायत व ग्रामीण वंचित है । ग्रामवासी अगर मुझे आशीर्वाद देते हैं तो ग्राम का सम्पूर्ण विकास मेरी जिम्मेदारी होगी ।
via Blogger https://ift.tt/S1dv2ht
January 24, 2025 at 06:32PM