स्काउट गाइड जिला संघ एवं स्थानीय संघ महासमुन्द के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाया शपथ - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

अक्टूबर 15, 2024

स्काउट गाइड जिला संघ एवं स्थानीय संघ महासमुन्द के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाया शपथ

स्काउट गाइड जिला संघ एवं स्थानीय संघ महासमुन्द के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाया शपथ

 डॉ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त ने जिला के स्काउटर गाइडर के साथ किया समीक्षा बैठक



*महासमुन्द संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला महासमुन्द में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के  अध्यक्षता एवं जिला मुख्य आयुक्त चन्द्रहास चन्द्राकर व येत राम साहू जिलाध्यक्ष तथा समस्त जिलाउपाध्यक्ष गण एस चन्द्रसेन, धर्मशीला दास, सुधा साहू, जय पवार, एम आर सावंत जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त  स्काउट, अमी रूफ़स जिला आयुक्त गाइड, सतीश नायर व  एन के सिन्हा  सहायक संचालक द्वय, की उपस्थिति में  जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का सुभारम्भ हुआ । सर्वप्रथम सभी अतिथियों को कलर पार्टी के साथ तिलक स्कार्फ व बुके भेंट कर सम्मान मंच तक लाया गया । सभी मंचासीन अतिथियों का परिचय पश्चात  स्काउट परम्परा अनुरूप प्रार्थना से बैठक का सुभारम्भ हुआ। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन एन के सिन्हा कार्यालय आयुक्त  ने किया।  डी ओ सी गाइड लीनु चन्द्राकर द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त का संक्षिप्त परिचय के बाद जिला की ओर से प्रतिवेदन वाचन  प्रमोद कन्नौजे जिला सचिव ने किया। इसके बाद राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने समीक्षा बैठक में जिला सचिव, समस्त ब्लाक सचिव एवं उपस्थित जिला के स्काउटर गाइडर को स्कॉउटिंग गतिविधि के बारे क्रमशः विकाश खण्डवार जानकारी लिये। जिसमे प्रयेक स्कूल में स्कॉउटिंग की दल संचालित हो, सभी का पंजीयन होना अनिवार्य सुनिशचित हो, अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता हो। स्काउट गाइड को आगे बढ़ाने में हमारे जिला एवं विकास खण्ड के पदाधिकारी भरपूर सहयोग करें। अधिक से अधिक बच्चों का विकास हो। साथ ही मितव्ययिता का विशेष ध्यान रखा जावे। नव पदाधिकरियों को वरिष्ठ स्काउटर राम कुमार साहू ने स्कॉउटिंग के उद्देश्य एवं पदधिकारोयों के दायित्व को संक्षिप्त में बताया। अपने उद्बोधन में जिला मुख्य आयुक्त चन्द्रहास चन्द्राकर ने आवश्वत किया कि आपके निर्देशानुसार जिला की स्कॉउटिंग को हम आगे बढ़ाएंगे। जिससे जिला का एक अलग पहचान बन सकेगा। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र मानिकपुरी, तुलेन्द्र सागर व शैलेन्द्र नायक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । आभार प्रदर्शन अमी रूफ़स जिला आयुक्त गाइड ने किया। जिला संघ की ओर से राज्य मुख्य आयुक्त को स्मृतिचिन्ह व पौधा भेंट कर बैठक समन्न हुआ। 


द्वितीय सत्र में संसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक के अध्यक्षता  एवं जिला स्काउट गाइड के सरंक्षक द्वय के साथ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दाऊ लाल चन्द्राकर व पारस चोपड़ा एवं समस्त ब्लाक पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में पहले जिला संघ के पदाधिकारी  येत राम साहू जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष गण जय पवार, अशोक अग्रवाल, आनन्द साहू, एस चन्द्रसेन, धर्मशीला दास, सुधा साहू को डीटीसी स्काउट संतोष साहू ने स्काउट झंडा के स्काउट मोटो के साथ सभी पदाधिकारियों को तैयार किया गय जिन्हें सांसद महोदया ने स्काउट की प्रतिज्ञा के साथ शपथ दिलाये। दूसरे क्रम में महासमुन्द स्थानीय संघ के ब्लाक अध्यक्ष कौशलेन्द्र वैष्णव, उपाध्यक्ष गण देवीचंद राठी,  मनीष शर्मा,नितेश श्रीवास्तव,  तारा चन्द्राकर, शुभ्रा शर्मा, सीता डोंडेकर को भी स्काउट की प्रतिज्ञा के साथ शपथ ग्रहण कराकर सभी नव नियुक्त जिला एवं स्थानीय संघ के पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दिए। इसी क्रम में जिला के वरिष्ठ स्काउटर द्वय प्रमोद कन्नौजे एवं शैलेन्द्र नायक को राज्य शिक्षक पुरस्कार से  सम्मानित होने पर जिला संघ की ओर से अतिथियों के करकमलों से शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि संसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा को जिला संघ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथि द्वय ने सभी स्काउटर गाइडर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चों के भविष्य निर्माता हैं। इसके साथ स्काउट गाइड के माध्यम से अनगढ़ बच्चों को सुघड़ बनाते हैं। ऐसे ही आप सभी से अपेक्षा है जिला के विद्यार्थियों को राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार के लिये तैयार करेंगे। एक सुयोग्य नागरिक बनाने में लगे हैं। आप सभी बधाई के पात्र हैं। सभी विकास खण्ड व जिला मिलकर स्कॉउटिंग को बेहतर बनाये जिससे जिला का नाम हो ।


इस अवसर पर जिला के सभी विकास खण्ड जिसमें महासमुन्द से मनीष बंशल, लीलाधर सिन्हा बी ओ, हिना धालेन ए बी ओ,  लता वैष्णव सचिव, राम कुमार साहू पूर्व जिला सचिव, मधु शर्मा, उत्तम वर्मा, चंद्रकांता ठाकुर, अर्चना तिवारी, तामेश्वरी साहू, नरेश विश्वकर्मा, नितिन श्रीवास्तव, हीरेन्द्र साहू, वेदराम रात्रे, विद्या दुबे, चंद्र प्रकाश चंद्राकर, मुरलीधर पटेल, रितेश जोशी, रामेश्वरी दीवान, आशीसराईपाली से  सचिव यशवन्त कुमार चौधरी, पुष्पांजली चौधरी,  शीला श्रेय, सरोजनी बांदी, श्रुति सामल,  हेमन्त चौधरी,  अजय आर्य, कमलेश सतपथी, अनूप मेश्राम, आशीष सामल। बसना से श्री शीत गुप्ता, अध्यक्ष स्थानीय संघ, विवेकानन्द दास सचिव, गजानन्द भोई,  अनिल सिंह साव , गिरीश गजेन्द्र, रमाकांति दास, ईश्वरी पोर्रे , पूर्णानंद मिश्रा, कुसुम कोटक, सविता सुमन, सालीकराम टन्डन, हरिराम साव, शंकर सिदार। पिथौरा से देवकुमारी चौधरी, संतोष कुमार साहू, रामकुमार नायक, झनेशकुमार साहू, राजीव तिवारी, लेखरामसाहू, सरस्वती पटेल, सुकान्ति

नायक, दीपिका देवांगन, चन्दिकासाहू, पतिराम पटेल, अन्शुमन तान्डी, एवं कलर पार्टी । बागबाहरा से पंकज हरपाल अध्यक्ष,  के के वर्मा बी ओ, देवेश साहू, दानवीर शर्मा, शेष नारायण साहू सचिव, भीमसेन चन्द्राकर, मनोज दीवान, व्यासनारायन बंजारे, डिगेश साहू, अरुण कोषे, सतीश देवांगन, गगनतोंडेकर, पूरी हरपाल, जेनेविबा तिर्की, गौरी मावले, चंद्रकांता महिलवार, वीणा साहू, सावित्री दुबे, देवेंद्र दीवान आदि स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।





via Blogger https://ift.tt/OxDeLyf
October 15, 2024 at 09:59PM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer