सामायिक आराधना के साथ सकल समाज की उपस्थिति में नव्वाणु आराधकों का जिनशासन ग्रुप दुर्ग ने किया अभिनंदन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 16, 2023

सामायिक आराधना के साथ सकल समाज की उपस्थिति में नव्वाणु आराधकों का जिनशासन ग्रुप दुर्ग ने किया अभिनंदन


दुर्ग संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ दुर्ग नगर जैन समाज के नव्वाणु आराधकों के साथ सामायिक करने एवं उनके अभिनंदन हेतु नवगठित सेवाभावी संस्था जिनशासन ग्रुप दुर्ग के द्वारा 16 अप्रैल रविवार प्रातः 6:30 बजे सामयिक स्वाध्याय प्रेमी परम पूज्य श्री शीतल मुनि जी म.सा.के पावन सानिध्य में श्री जिनकुशल सूरी दादाबाड़ी,मालवीय नगर दुर्ग में धर्म के क्षेत्र में एक अनूठी पहल करते हुए सकल जैन समाज की गरिमामयी उपस्थिति में सामूहिक सामायिक आराधना एवं नव्वाणु आराधकों के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया की जैन धर्म के महान एवं शाश्वत तीर्थ गिरनार की पावन भूमि पर साधु साध्वी भगवंतों की निश्रा में आयोजित नव्वाणु आराधना में दुर्ग नगर जैन समाज के युवक-युवतियों एवं आराधकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,दुर्ग नगर जैन समाज के नव्वाणु आराधक मंजू टाटिया,सरोज गोगड़,साक्षी दुग्गड़,सौम्या बरडिया,हर्षा बरडिया,साक्षी बैद,प्रज्ञा बैद,नुपुर गोलछा,रूपाली बाफना,सरला बरडिया ने अपनी यह ऐतिहासिक,महान एवं अनुपम यात्रा हर्षोल्लास के साथ संपन्न की।

सेवाभावी संस्था जिनशासन ग्रुप के द्वारा पूज्य साधु भगवंत के सानिध्य में इन आराधकों के साथ सामायिक करने हेतु सकल जैन समाज से अपील की गई,उनके इस अपील एवं निवेदन पर सैकड़ों की संख्या में सकल जैन समाज के लोगों ने उपस्थित होकर नव्वाणु आराधकों के साथ सामायिक की आराधना की एवं उनका स्मृति चिन्ह के माध्यम से अभिनंदन किया,कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ों की संख्या में पधारे समाजजनों हेतु उक्त संस्था के द्वारा नवकारसी की व्यवस्था की गई थी जिसका भी सभी ने लाभ लिया।

इस अनूठे आयोजन में समाज के गौरवशाली सदस्य महेंद्र दुग्गड़, निर्मल बाफना,कानमल बाफना, कमलेश बैद,टीकम छाजेड़,एवंता छाजेड़,बबला चोपड़ा,विनीत चोपड़ा,अमृत लोढ़ा,महावीर लोढ़ा आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।

जिनशासन ग्रुप के सदस्य महेन्द्र लोढ़ा,अशोक लोढ़ा,संजय लोढ़ा, आकाश डाकलिया,गौरव पारख, सुशील पारख,मनीष चोपड़ा, हेमंत बाफना,रिशेन गोलछा,राजू पारख,भावेश बागमार,उज्ज्वल पींचा,अमित पींचा,मोनिका बाफना,पूनम लोढ़ा,नेहा डाकलिया,मोनिका चोपड़ा,मनीषा पारख,प्रियंका पारख,रीनल बागमार आदि की  कार्यक्रम के सफल आयोजन  विशेष भूमिका रही,संस्था के अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त महानुभावों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और भविष्य में आयोजित होने कार्यक्रमों में भी सभी को सदैव सहयोग एवं सहभागिता प्रदान करने हेतु आह्वान किया।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer