नवाचार एक पहल समूह महासमुन्द द्वारा किया गया था आयोजन
महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ शा.प्राथमिक शाला तुरेंगा में रविवार को एकलव्य टेस्ट परीक्षा का आयोजन नवाचार एक पहल समूह महासमुन्द द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियो के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया इस टेस्ट में महासमुन्द जिले के सभी विकासखण्ड के साथ साथ बलौदाबाजार,गरियाबंद जिले के विद्यार्थीगण कुल 218 बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शेषराम हरदेव अध्यक्ष शाला विकास समिति थे विशेष अतिथि श्री नेहरू पटेल सहायक अभियंता विद्युत विभाग थे | मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया कि हमे आगे बढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं को दिलाकर अपने मंजिल तक पहुँच सकते है हमे बिना भय डर के हर चुनोतियों का सामना डट कर करना होगा तभी सफलता मिल सकती है | श्री नेहरू पटेल जी द्वारा अपने विद्यालयी शैक्षिक जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं पढ़ाई के महत्व को बच्चो को बताया गया |आपको बता दे नवाचार एक पहल समूह द्वारा एकलव्य विद्यालय अभ्यास परीक्षा कराने का उद्देश्य बच्चो के पूर्व तैयारी का आंकलन करना एवं गलतियों को सुधार करने के उद्देश्य से अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसमें मानसिक योग्यता,गणित परीक्षण,भाषा परीक्षण करके सौ अंक निर्धारित होता है | इन्ही सब बारीकियों को बताने एवं पूर्वाभ्यास के लिए अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया आपको बता दे कि इस बार एकलव्य विद्यालय परीक्षा नए पाठ्यक्रम एवं ओएमआर शीट के साथ होगा |इसके पूर्व नवाचार एक पहल समूह के शिक्षकों के द्वारा नवोदय विद्यालय टेस्ट परीक्षा का दो बार आयोजन किया जा चुका है | इस आयोजन में मुख्य रूप से नवाचार एक पहल के सदस्य लुकेश्वर सिंह ध्रुव सहायक शिक्षक,कावेरी वैष्णव प्रधानपाठक,सीमा यादव प्रधानपाठक,ललिता चन्द्राकर प्रधानपाठक की भूमिका रही साथ ही इस अवसर पर प्राचार्य सुशीला भगत,प्रधानपाठक राधेश्याम ध्रुव,संकुल समन्वयक शाहिद खान,सरपंच देवकीहोरीलाल दीवान,अजय पटेल,अभिषेक नायक,टिकेश्वरी दीवान,उमाशंकर यादव,डोमन यादव,केवल सिंह दीवान,हर्ष यादव,विनोद नंदा,जीवन दीवान,शिक्षक बाबुलाल ध्रुव,गणेशराम ध्रुव,पितेश्वर ध्रुव,टोमन दीवान,योगेश निर्मलकर,ईश्वर बरिहा,नन्दकुमारी दीवान,गौरीबाई दीवान एवं समस्त शिक्षकगण,पालकगण,ग्रामवासी का सहयोग प्राप्त हुआ
देखें वीडियो |