बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /दुरस्थ अंचल गढ़गांव के शासकीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक शाला में स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया।जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सुकलाल पटेल जागेश्वर पटेल पूर्व जनपद सदस्य शिवनारायण पटेल पूर्व सरपंच, गजाधर यादव शिक्षाविद्,राजनारायण पटेल ईश्वर पटेल दलगजन यादव कलपराम चौहान शिवचरण बरिहा कन्हैया बरिहा राजेश पटेल प्रभारी प्रधान पाठक सुरेश कुमार प्रधान शिक्षक लोकेश झुल्पे शिक्षक डिगम लाल साहू प्राथमिक प्रधान पाठक वरूण यादव श्रीमती शांता निर्मलकर भारती चौहान श्रवण कुमार सोनी मणि पटेल राधिका पटेल नोहर बाई यादव कस्तुरी बरिहा देवन्ती यादव कमला बरिहा नंदनी बरिहा कविता यादव व गणमान्य नागरिक गण, छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे। मिष्ठान्न की व्यवस्था श्रीमती पद्मनी भानू पटेल सरपंच ग्राम पंचायत दलदली की ओर से किया गया था। कार्यक्रम का संचालन राजेश पटेल डिगम लाल साहू ने संयुक्त रूप से व लोकेश झुल्पे ने आभार व्यक्त किया