जनपद पिथौरा ने किया सम्मान
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /व्यापम द्वारा आयोजित सहयक विस्तार अधिकारी (ADEO) के लिखित परीक्षा में पिथौरा नगर के एक होनहार युवक योगेश कुमार पूरे छत्तीसगढ़ में टाप किया है। उन्होंने 85. 25 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उनके इस उपलब्धि पर जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरे, उपाध्यक्ष ब्रम्हा पटेल ने मोमेंटो भेंटकर व मुंह मीठा कर उन्हें सम्मानित कर बधाई दी है। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे, दुलीकेशन साहू, मनोहर साहू, विष्णु साहू, सीईओ सीपी मनहर आदि उपस्थित थे।