महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /साथियों आज संयुक्त मंच का निर्माण अनुसार आज हम मंत्रालय गये थे,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की लंबित मांग एवं काम में आ रही समस्या को लेकर सचिव एवं संचालक के नाम पत्र दिया गया। संचालक द्वारा हड़ताल के विषय में जारी किया गया आदेश पत्र को वापस लेने की मांग को लेकर सचिव को एक और पत्र दिया गया। सभी जिलों में कलेक्टर से मिलकर उक्त पत्र को देना है।हमने 14दिन का समय दिया है।आगामी 01सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेगा,सभा रैली, ज्ञापन का कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलो में होगा। इसके बाद भी उचित पहल नही होने पर संयुक्त मंच कभी भी अनिश्चत कालिन हड़ताल के बाध्य होगे। संयुक्त मंच आज निम्न विषयों को लेकर अपनी समस्या सचिव व संचालक को अवगत कराया:_
8.*पोषण ट्रेकर.THR वितरण मे फेस केप्चर*
सरकार द्वारा वर्तमान मे पोषण ट्रेकर.THR वितरण मे फेस केप्चर.कार्यकर्ता सहायिकाओ के उपस्थिति का फेस केप्चर FRS और e-KYC के माध्यम से केन्द्र के सभी कार्य को डिजिटल किया गया है जिससे हितग्राहियो को और कार्यकर्ता सहायिकाओ को कई ब्यवहारिक परेशानी और कठिनाईयो का सामना करनी पड़ रही है.इसे बंद कर आफ लाईन सभी कार्य लिया जावे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच.छत्तीसगढ़* के प्रान्तीय बैठक मे लिये गये निर्णयानुसार उक्त सभी मांगो की पूर्ति दिनांक 31अगस्त 25 तक नही होती है तो शासन का ध्यानाकर्षण निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा:-
1- दिनांक 19/8/25 से 30/8/25 तक सभी सासंद/विधायक एवं कलेक्टरो को प्रत्यक्ष भेट कर ज्ञापन सौपना।
2- दिनांक 01 सितम्बर 25 को सभी जिला मुख्यालयो मे सामूहिक अवकास लेकर.धरना,सभा रैली.प्रदर्शन कर कलेक्टरो के माध्यम से मान.प्रधानमंत्री जी और मान.मुख्यमंत्री जी छ.ग.शासन के नाम ज्ञापन सौपना।
3- दिनांक 19 सितम्बर 25 को एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका राजधानी रायपुर पहुंचकर.प्रान्तीय महारैली और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का घेराव करेगे। और इसके बाद भी उचित पहल नही होने पर संयुक्त मंच कभी भी अनिश्चत कालिन हड़ताल के बाध्य होगे।
श्रीमति सरिता पाठक,रुक्मणी सज्जन, सुधा रात्रे,हेमा भारती, कल्पना चंद,सुलेखा शर्मा हाजरा निशा खान संयोजक मंडल सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच