महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज महासमुंद केंद् उपक्षेत्र झलप के सामाजिक पदाधिकारियों का त्रिवार्षिक चुनाव आज दिनांक 19 अगस्त को सामाजिक भवन झलप में उपस्थित सभी सामाजिक सदस्यों के आपसी सहमति से निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें उपक्षेत्र झलप गांव के सदस्यों ने नए पदाधिकारी चुने। जिसमें अध्यक्ष धनेश्वर चंद्राकर, उपाध्यक्ष व। प्रमोद चंद्राकर ,सचिव मोरध्वज चंद्राकर, न्याय कमेटी मुकेश चंद्राकर, ट्रस्ट कमेटी हेमलाल चंद्राकार, शिक्षण कमेटी गौरव चंद्राकर, कोषाध्यक्ष राकेश चंद्राकर, संगठन मंत्री धनंजय चंद्राकर, महिला सदस्य श्रीमती रचना चंद्राकर, श्रीमती पूजा चंद्राकर को समाज जनों के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया है। चुनाव अधिकारी के रूप में हरिराम चंद्राकर सहयोगी अवध राम चंद्राकर बागबाहरा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर समाज के प्रमुख तुलाराम चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, द्रोण चंद्राकर, , चंद्रहास गोलू चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर, राधेश्याम चंद्राकर बंशी चंद्राकर, बलराम चंद्राकर , अनिल चंद्राकर, पुरुषोत्तम चंद्राकर, भागीरथी चंद्राकर, द्वारका चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, रामेश्वर चंद्राकर, गोवर्धन चंद्राकर सहित उपक्षेत्र झलप के सैकड़ो सदस्य गण उपस्थित थे।