खाद नहीं मिलने पर किसानों का नेशनल हाईवे पर चक्काजाम 1 सितंबर को - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 25, 2025

खाद नहीं मिलने पर किसानों का नेशनल हाईवे पर चक्काजाम 1 सितंबर को

खाद नहीं मिलने पर किसानों का नेशनल हाईवे पर चक्काजाम 1 सितंबर को
खाद नहीं मिलने पर किसानों का नेशनल हाईवे पर चक्काजाम 1 सितंबर को

 एसडीएम के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन




महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ दिनांक 25 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर की विशेष उपस्थिति में सांकरा, सागुनढाब, भगत्तदेवरी, पीरदा, आरंगी, सिरको, जगदीशपुर सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों की आवश्यक बैठक की गयी। जिसमें पाया कि सहकारी समितियों में रासायनिक खाद नहीं मिलने और नीजि दुकानदारों द्वारा मनमाने दाम पर खाद बेचने, जबरदस्ती लादन देने के कारण किसानों को अपना खेती करना व फसल उत्पादन करना परेशानी का सबब बन गया है जिससे किसान परिवारों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो रहा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन पिथौरा ब्लॉक के संयोजक अजय साहू ने कहा कि उपस्थित किसानों ब्रजेश खाम्हारी, मोतीलाल पटेल, शरद चंद्र, पुरुषोत्तम भोई, अश्विनी प्रधान, नरोत्तम साहू, भास्कर बारीक़, सुशील बढ़ाई, मुरलीधर, गोवर्धन पटेल, धनुर्जाय पटेल, श्रीनिवास साहू, ललित कुमार खम्हारी, शेषदेव प्रधान, घनश्याम पटेल, मोतीलाल भोई, चंद्रकांति सागर आदि ने अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए मांग किया है कि दिनांक 29/08/2025 दिन शुक्रवार तक किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध करायी जाये, लादन एवं खाद की कालाबाजारी पर रोक लगायी जाये। इस दिनांक तक खाद नहीं मिलने की स्थिति में दिनांक 01/09/2025 दिन सोमवार को सांकरा नेशनल हाइवे पर किसान चक्काजाम करने को मजबूर होंगे। 



via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/1.html
August 25, 2025 at 04:56PM
via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/1_25.html
August 25, 2025 at 04:56PM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer