ग्राम भिथीडीह में वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती मनाने के लिए सामाजिक बैठक संपन्न - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 25, 2025

ग्राम भिथीडीह में वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती मनाने के लिए सामाजिक बैठक संपन्न

5 अक्टूबर को होगा बृहद भव्य आयोजन 




पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /ग्राम भिथीडीह में दिनांक 24 अगस्त को कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 3 में आगामी 5 अक्टूबर को वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती मनाने के लिए सामाजिक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें रानी दुर्गावती के योगदान और आदर्शों पर चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य रानी दुर्गावती के जीवन, वीरता और महिलाओं के लिए प्रेरणा के महत्व को उजागर करना था, जैसा कि समाज के सदस्य आदिवासी परंपराओं का निर्वाह करते हुए समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है बैठक में सर्वसमाज को  बढ़ चढ़कर कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए अपील किया गया। समाज अध्यक्ष द्वारा एवं छोटे बार सर्कल अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की बात कहा समाज वर्ग से अपील किया इस कार्यक्रम में कौड़िया महासंघ एवं कर्म‌चारी संगठन व सर्वआदि वासी समाज के बेनर तले भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय कार्यक्रम स्थल ग्राम- - 

भिथीडीह बस्तीपारा (साहड़ा डेव चौक) प्रस्ताव पारित किया गया।

कार्यक्रम के रूपरेखा ईष्ट देवी-देवतापूजा-अर्चना सुबह 9.00 बजे से रानी दुर्गावती मूर्ति स्थापना सगा-समाज एवं छात्र-छात्रा, कर्मचारी प्रतिभा सम्मान दोपहर 1.00 बजे  सांसद एवं विधायक का समाज को एवं समस्त ग्रामी को उद्बोधन दोपहर 2.00 बजे भव्य रैली का आयोजन शाम 5.00  बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सुप्रशिद्ध लोक गायिका आरु साहू प्रयास म्युजिकल ग्रुप बागबाहरा, दुर्ग के कोमेडी किंग घेवर यादव एवं पप्पू साहू एवं साथी का प्रोग्राम रात्रि 10.00 बजे से समापन तक भव्य डाँस प्रतियोगिता आदि का एक बृहद आयोजन आदिवासी समाज एवं समस्त ग्रामवासी भिथीडीह द्वारा आयोजित किया गया है।  उक्त बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित  सिरामन छेदैहा (अध्यक्ष) ध्रुव गोड़ समाज परमेश्वर नेताम, तुलाराम मरई, ईश्वर धुव देवनारायण ध्रुव, भागीरथी छेदैहा, कुंवर सिंह फूलसिंग ,एवं छोटे बार चक से जगेश्वर पोडेटी (अध्यक्ष) रामजी मरई, राधेश्याम ठाकुर, अंओर सिंग, रूपऊ ध्रुवा करनध्रुव, रामजीनेताम ,लक्ष्मण नेताम एवं ग्राम भिथीडीह से हरि नेताम उपस्थित थे।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer