शासकीय महाविद्यालय लोहराकोट में आयोजित किया गया "जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत" कार्यक्रम - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

नवंबर 11, 2024

शासकीय महाविद्यालय लोहराकोट में आयोजित किया गया "जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत" कार्यक्रम

शासकीय महाविद्यालय लोहराकोट में आयोजित किया गया "जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत" कार्यक्रम

 


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /शासकीय आदर्श महाविद्यालय  लोहराकोट मे जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर हुआ एकदिवसीय समारोह शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुन्द लोहराकोट में प्राचार्य डॉ एस.एस.तिवारी के मार्गदर्शन मे जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत के संदर्भ में दिनाँक 08/11/2024 दिन शुकवार को महाविद्यालय में एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य वक्त श्री रमेश कर (पूर्व प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बसना), मुख्य अतिथि डॉ एस.एस.दीवान विभागाध्यक्ष राजनिति शास्त्र शासकीय चन्द्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा, विशिष्ट अतिथि श्री चेतन बरिहा (जनपद सदस्य पिथौरा), विशिष्ट अतिथि अशोक साहू (विधायक प्रतिनिधि), विशिष्ट अतिथि गणेशराम साहू (भारत स्वाभिमान मंच जिला सदस्य), विशिष्ट अतिथि श्री बीएस. विशाल विभागाध्यक्ष हिन्दी शासकीय चन्द्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा, विशिष्ट अतिथि सुश्री टिकेश्वरी ध्रुव सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र शासकीय चन्द्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा, विशिष्ट अतिथि श्रीमति रोशनी ध्रुव अतिथि व्याख्याता शासकीय चन्द्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा, विशिष्ट अतिथि रेशम बरिहा शासकीय चन्द्रपाल डड़सेना महाविद्यालय पिथौरा, कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक श्री पी.एस. ठाकुर सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय चन्द्रपाल डड़सेना महाविद्यालय। पिथौरा, उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती, बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, भारत माता एवं शहीद वीर नारायण सिंह के पूजा अर्चना से हुआ। पूजन पश्चात राज्य गीत का गायन हुआ। उपस्थित अतिथियो के स्वागत के पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा जनजातीय समाज के वीर सपूतो के गौरव इतिहास से संबधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सराहना करते हुए प्रशंसा कि गई तत्पश्चात कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक श्री पी. एस. ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

अगली कड़ी में RRR फिल्म के कोमड़म भीमडू गीत का प्रदर्शन प्रोजेक्टर में वीर जनजातीय सपूतो के जीवन परिचय के साथ किया गया, तत्पश्चात मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथियो द्वारा जनजातीय समाज का गौरवशाली अतित के अन्तर्गत उनके योगदान एवं गौरवगाथा को विस्तार पूर्वक बताया गया |

कार्यक्रम में जनजातीय समाज की गौरवशाली अतित के संदर्भ में आयोजित प्रतियोगिताओ जैसे निबंध, भाषण, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी एवं रंगोली के परिणामो के आधार पर प्रतिभागियो को मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथियो द्वारा पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह गमछा एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री पी.एस. ठाकुर सर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में श्री शीशराम पैंकरा, श्री रामधीन सेंदरिया, डॉ कपील कुमार चन्द्रा, श्री रत्नेश बरैहा, श्री सज्जाद अहमद गनई, श्री राजेन्द्र कुर्रे, सुश्री दामिनी साव, श्री प्रतीक मारु, श्री गीतेश पटेल, श्री विजय कुमार, श्री संदीप दास, श्री हनी पाठकर, सुश्री ट्वींकल कुशवाहा एवं समस्त छात्र छात्राऐं सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री कुंजन साहू द्वारा किया गया ।अंत में राष्ट्रगान के साथ एक दिवसीय जनजातीय गौरव कार्यक्रम का समापन किया गया।उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता गीतेश पटेल ने दी है।



via Blogger https://ift.tt/GC6uRJq
November 11, 2024 at 10:49AM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer