पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/राजस्व विभाग की गिरदावरी सत्यापन कार्य की ड्यूटी को निरस्त करने के लिये संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ पिथौरा द्वारा कलेक्टर महासमुन्द के नाम अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा को एवम जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द के नाम विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा को ज्ञापन दिया गया । संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के अध्यक्ष कौतुक पटेल ने बताया कि समन्वयक अपने विद्यालयों में 3-3 पिरेड पढ़ाने के बाद वर्तमान में जाति प्रमाण पत्र वीरगाथा ,परख परीक्षा उल्लास एफ एल एन मॉनिटरिंग आदि कार्य कर रहे है ।
इसके बाद राजस्व विभाग के गिरदावरी सत्यापन में ड्यूटी लगाना अव्यवहारिक है। ड्यूटी भी ऐसा लगाया गया है कि सभी समन्वयकों को अपने मुख्यालय से 30 से 50 की दूर के हल्का में लगाया गया है । सभी समन्वयकों को 2 से 5 गांव और 69 से 80 तक खसरा नम्बर दिया गया है । और प्रत्येक खसरा नम्बर के खेत का 3 फ़ोटो लेना है। ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से विक्रम वर्मा , रोहणी कुमार देवांगन, मनोहर साहू ,सोमनाथ चौहान ,खेमराज पटेल ,लम्बोदर मलिक ,टीकम पटेल ,धनीराम सिदार ,खिरेश्वर प्रधान ,तुला राम राणा,साहेब लाल नायक ,लोकनाथ सिन्हा , बाला राम दिवान , मुकेश कुमार पटेल ,टेकराम निषाद , नितेश साहू ,उत्तम साहू , नेपाल सिंह जगत शिशुपाल प्रधान ,राम कुमार स्वर्णकार ,राजा राम पटेल ,राम लाल ठाकुर , मिलु राम बरीहा , भुखन जोशी ,छत्र कुमार राणा व अशोक पटेल आदि उपस्थित थे ।आदेश के प्रति सभी समन्वयकों में आक्रोश है ।
via Blogger https://ift.tt/dJjVY3w
October 25, 2024 at 05:48PM