खाद्य निरीक्षक परीक्षा संपन्न करीब आठ हजार अभ्यर्थी हुए शामिल - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 20, 2022

खाद्य निरीक्षक परीक्षा संपन्न करीब आठ हजार अभ्यर्थी हुए शामिल


सँस्कार न्यूज़ महासमुंद :- 
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा (FCFI22) का आयोजन किया गया जिला महासमुन्द के लिए कुल 8313 परीक्षार्थियों के लिए 33 केन्द्र बनाए गये थे परीक्षा का समय 10:00 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित था परीक्षा के लिए 33 केन्द्राध्यक्ष, 33 आब्जर्वर एवं 4 उड़नदस्ता की व्यवस्था की गई थी परीक्षा में कुल 8313 परीक्षार्थी में से 6799 द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हुए। एवं 1514 अनुपस्थित पाए गये परीक्षा एक ही पाली में सम्पन्न हुआ परीक्षा के निरीक्षण हेतु अपर कलेक्टर महासमुन्द द्वारा नोडल अधिकारी एस. के. टण्डन के साथ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया व्यवस्था दुरूस्त पाया गया परीक्ष निर्विघ्न सम्पादित हुआ किसी प्रकार कोई कमी नही पाई गई परीक्षा के समन्वयक ई.पी. चेलक द्वारा सभी परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से समन्वय कर व्यवस्था दुरूस्त की गई इस पूरे कार्यक्रम के व्यवस्था अजय राजा एवं कदीर अहमद किया गया।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer