महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी घुंचापाली मन्दिर के बुढ़ादेव देवालय में तैयारी जारी - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 20, 2022

महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी घुंचापाली मन्दिर के बुढ़ादेव देवालय में तैयारी जारी


सँस्कार न्यूज़ महासमुन्द :- महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर ग्राम घुचापाली (चंडी) बागबाहरा के बूढ़ादेव देवालय में विशेष तैयारी की जा रही है । आदिवासी समाज की ओर से  बुढ़ादेव देवालय को आकर्षक ढंग से सजाने की व्यवस्था की गई है। देवालय में पूजा पाठ सुबह 6: बजे से किया जाएगा! दोपहर में भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा! इस वर्ष भी जय मां विंध्यवासिनी व जय बुढ़ादेव बालिका ग्रुप (राजसेवेय्या खुर्द) द्वारा आदिवासी नृत्य कार्यक्रम, जय जल्को पाठक गोडवाना गाथा द्वारा कार्यक्रम , रात्रि में भारत सरकार द्वारा सम्मानित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रिखी क्षत्रिय द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच लोक रागिनी भिलाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा!

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer