शहर को मिला आशीर्वाद ब्लड बैंक अब 24 घंटे मिलेगा लोगो को ब्लड महासमुंद
आशीर्वाद ब्लड बैंक के द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं एमरजैंसी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है
गौरव चंद्राकर की रिपोर्ट
संस्कार न्यूज़ महासमुन्द :- जिला अस्पताल में अभी तक ब्लड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध थी। पर अब शहर में बहुत बड़ी सफलता व एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई। अब शहर को एक प्राईवेट ब्लड बैंक का स्वागत मिल गया है, क्योंकी शहर के ही नहीं जिले के लोग को भी गंभीर स्थिति में ब्लड लेने रायपुर जाया करते थे उनका समय रायपुर आने जाने में निकाल जाता था जिसके चलते शहर वासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की जा रही थी। एक ऐसा ब्लड बैंक हो जहा से किसी भी टाइम दिन हो या रात जरूरत मंद लोगो को ब्लड किसी भी टाइम मिले। वह सफलता आशिर्वाद ब्लड बैंक संस्थापक श्री श्याम केशरवानी के टीम ने कर दिखाया और एक नया ब्लड बैंक महासमुंद शहर रायपुर रोड में संचालित किया। उसी बीच शहर के सामाजिक युवाओं ने ब्लड बैंक के पहले ही दिन अपना बहुमूल्य रक्त दान किया और इस ब्लड बैंक के संचालक हरीश साहू ठाकुरदिया खुर्द (पिथौरा ) निवासी ने महासमुंद को पहला निजी क्षेत्र का ब्लड बैंक की सौग़ात दी इसके लिए डॉक्टर किशोर सिन्हा, डॉक्टर हेमंत साहू, अजय नायक ने आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें आशीर्वाद ब्लड बैंक रायपुर भिलाई में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो और इमरजेंसी में जरूरत मंद मरीजों के लिए किया गया था,इसमें आप सभी की सहयोग और मार्गदर्शन से नया इतिहास एक ही दिन में 500 से ज्यादा रक्तदान कर इतिहास रच दिया है संस्थान के द्वारा समय-समय पर निशुल्क ब्लड डोनेट का कार्यक्रम भी किया जाता है
महासमुंद उक्त कार्यक्रम में अरिहंत जैन मोनू राजपूत भारत डोगरे गोलू साहू जतिन रूप रेला नरेश नायक इत्यादि युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुवे