संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा में बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की गई पूजा अर्चना - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 05, 2022

संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा में बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की गई पूजा अर्चना

 संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा में बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती  की गई पूजा अर्चना


पिथौरा । बसंत पंचमी के अवसर पर में आज संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से  संस्थान की संचालिका श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर एवं बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्र्यार्पण  माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 



संस्था की संचालिका श्रीमती सीमा चंद्राकर  ने छात्राें को मां सरस्वती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।




 साथ ही संस्थान के सभी बच्चों  ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत  कर बसंत पंचमी पर कविता फूलाें की वर्षा,




शरद की फुहार, सूरज की किरणें खुशियाें का बहार प्रस्तुत किया बसंत पंचमी के उत्सव पर बच्चों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट अंताक्षरी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer