पिथौरा वन विभाग ने जब्त की सागौन की लकड़ी, जांच शुरू - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 19, 2025

पिथौरा वन विभाग ने जब्त की सागौन की लकड़ी, जांच शुरू



पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर
/दिनांक 17.08.2025 को वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा सालिकराम डड़सेना के नेतृत्व मे सांकरा परिवृत्त के ग्राम लोहरीनडोंगरी के धर्नुजय पिता राधेलाल पटेल के घर में छिपाकर रखे सागौन चिरान 90 नग =0.473 घ०मी० की लकडी जिसकी कीमत लगभग 65  हजार को  संयुक्त वन मंडलाधिकारी पिथौरा के निर्देशन में सर्च वारंट के द्वारा जप्ती कार्यवाही किया गया । आरोपी के पास  जप्त लकड़ी का कोई भी दस्तावेज कागजात नही था । उक्त कार्यवाही में प०स० बम्हनी विरेन्द्र पाठक , प०स० सांकरा राजकुमार साहू, प०स० पूर्व पिथौरा ललित पटेल  एवं वन अमला मे कोकिल कांत दिनकर, दीपक गेन्द्रे, दिनेश शर्मा, सुदामा पालेश्वर, भुनेश्वर बांदे , आनंद जोशी  के साथ सुरक्षा श्रमिको एवं उपस्थित पंचो के समक्ष   किया गया ।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer