अन्तर्राज्यीय फूटबाल प्रतियोगिता पदमपुर ने जीती ट्राफी कुटेला रहा उपविजेता - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 19, 2025

अन्तर्राज्यीय फूटबाल प्रतियोगिता पदमपुर ने जीती ट्राफी कुटेला रहा उपविजेता

 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खेल संघ जगदीशपुर-नरसिंहपुर द्वारा आयोजित



पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खेल संघ जगदीशपुर-नरसिंहपुर द्वारा  आयोजित अन्तर्राज्यीय फूटबाल प्रतियोगिता में पदमपुर ओडिसा की बोडासम्मर टीम और कुटेला के मध्य रोमांचक फाइनल मैच खेला गया जिसमें बोडासम्मर टीम ने 1-0 से प्रतिस्पर्धा अपने नाम किया। इसके पहले सेमीफाइनल में पदमपुर ने जोगनीपाली को 2-0 से हराया था,वहीं कुटेला की टीम सराईपाली को हराकर फाइनल में प्रवेश ली थी। खेल संघ के लोरीश गुरूजी ने बताया कि जगदीशपुर में फूटबाल आयोजन की आधी सदी पुरानी परम्परा है जिसे बरकरार रखने के लिए तथा गई पीढ़ी में फूटबाल की लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए प्रति वर्ष आयोजन करने का निर्णय लिया गया है ।

समापन अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी महासमुंद मनोज धृतलहरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रथम पुरस्कार स्व.फूलचंद सरताज की स्मृति में उनकी पुत्री नौलीन मांझी सरपंच नरसिंगपुर ने 15000 रूपये प्रदान किया, गर्ग परिवार बसना की ओर से द्वितीय पुरस्कार 10000 रूपये सौरभ अग्रवाल के द्वारा प्रदान किया गया, वहीं तृतीय पार स्टार श्री एन.ए.हिल (कोरबा) ने प्रदान किया है। चतुर्थ पुरस्कार महावीर आटो झगरेनडीह की तरफ से डब्ल्यू.कलेत सेवानिवृत प्राचार्य जे.एम.एस.के करकमलों से प्रदान किया गया। इसके पहले पदमपुर के लेकरू को बेस्ट साकर का मैडल, बेस्ट गोलकीपर कुटेला के दीपक तथा बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट पदमपुर के शांतनु को दिया गया। कोरबा से आए पूर्व फूटबालर अजय सिंह ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक सहित अन्य मैडल प्रदान किया। प्रत्येक मैच में प्लेयर आफ द मैच का मैडल स्व.इम्मानुएल दीप की स्मृति में अय्यूब दीप द्वारा दिया गया। ग्राम पंचायत जगदीशपुर द्वारा जिला क्रीडा अधिकारी महासमुंद मनोज धृतलहरे से ग्राउंड में चेंजिग रूम सहित स्पोर्टस काम्पलेक्स बनाने की मांग रखी गई जिससे उन्होंने  खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जगदीशपुर सरपंच रिद्धि नायक, नरसिंगपुर सरपंच नौलीन मांझी, पूर्व सरपंच दीपिका मिंज, पूर्व उपसरपंच ऋषिकेश नायक, पूर्व जनपद सदस्य डोलामणी नायक,जे.एम.एस. सेवानिवृत प्राचार्य गण डब्ल्यू कलेत, एम.पाइक,सुभाष चन्द्र नंद, पूर्व फूटबालर अनीष कलेत, अजय सिंह,प्रीतम बाघ,  खेल संघ जगदीशपुर-नरसिंहपुर के संयोजक गण अनिमेश सिंह बढाई,अम्बेडकर पाण्डव,पीटीआई  हेमंत बारिक लोरीश गुरूजी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में पीसीएस के शैलेंद्र साहू,यूधिष्ठिर साहू,गिरिजाशंकर स्वर्ण कार,मीनकेतन पटेल, निर्मल प्रधान, मनोज नंद, बस्तर से रजनीश सर,मोहम्मद साहिबा,भोरिंग के पीटीआई डा सुनील भाई, शिक्षक तरूण दास,विकास चंद्र कर,भारत यात्री अश्विनी प्रधान, उत्तर प्रधान, उत्कल प्रधान, पिरदा के अनीष दानी,स्वास्थ्य विभाग के सिस्टर रेखा नाग,तरूण सोनवानी, मुकेश चौधरी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मैदान में जमे रहे।  प्रतियोता को सफल बनाने में वरूण बाघ,सदानंद डी.नंद,  गुलाब नंद, राकेश नंद, मनसा नायक,प्रशांत नंद, कृपादान सोना, सुसंजित सिंह समिति के अध्यक्ष अतुल्य नंद, उपाध्यक्ष कुनाल कुमार, सचिव अविरल दीप कोषाध्यक्ष विशाल पटेल सहित सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer