बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली विकासखंड बसना में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के समारोह में बच्चों ने जनपद सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत करनापाली सभी पंच गणमान्य नागरिक एवं पालक बंधु के सानिध्य में भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में जय घोष करते हुए रैली निकाली। स्कूली कार्यक्रम के रूप में शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली के कब बुलबुल टीम ने प्रेरक वाक्य , सुभाषित , गीत ,भाषण एवं शारीरिक प्रदर्शन के साथ-साथ डंडा नृत्य का भी प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि के रूप में आशिन जनपद पंचायत बसना क्षेत्र क्रमांक 03 के जनपद सदस्य मीरा ऋषिकेश पटेल ने विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा को देखकर भूरी भूरी सराहना की सरपंच मोंगरा कांशीराम दीवान एवं उपसरपंच ने भी सभी बच्चों के कार्यक्रमों को देखकर सभी बच्चों को कापी कलम के रूप में पुरस्कार दिया सभी बच्चों ने भारत माता की जय तिरंगे झंडे की जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे एवं बलिदानी शहीदों का जय घोष किया मुख्य अतिथि ने भारत की आजादी को प्राप्त करने के लिए लड़ने वाले बलिदानी शहीदों को याद किया एवं अपने राष्ट्र के लिए सभी समाज को कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं 5000 ₹ का पुरस्कार भी प्रदान किया विद्यालय के कब बुलबुल बच्चों ने सभी अतिथियों का गेड़ी चालन करते हुए पद संचलन कर स्वागत किया एवं राष्ट्रभक्ति से कार्यक्रमों की झांकी प्रस्तुत की ।
प्रधान पाठक गिरधारी साहू जी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उद्बोधन के साथ-साथ विद्यालय में चल रहे तमाम नवाचारी गतिविधियों को पूरे अतिथियों पालकों को अवगत कराया।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पालक बंधुओं के साथ-साथ प्रधान पाठक गिरधारी साहू शिक्षक वीरेंद्र कर शिक्षिका निर्मला नायक हेम चरण सिदार शिक्षा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल ,कमल पटेल, महेश पटेल,बिन्नू पटेल, संतलाल यादव, सुशील पटेल, चंद्रशेखर पटेल,गोरा पटेल,उदय दीवान, जगदीश पटेल,लीलाम्बर यादव, कुमार यादव मदनलाल साहू, अशोक साहू, संजय बरिहा, योगेश साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुलोचना पटेल,कमला नेताम, कार्तिक मती नेताम,नीरा बाई नेताम,, मिथिला पटेल का सहयोग रहा अंत में सभी बच्चों एवं पालक बंधुओं को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वीरेंद्र कर द्वारा किया गया।