बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में स्वाधीनता दिवस का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय प्रांगण को तोरण और गुब्बारा से सजाया गया था विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रविशंकर साहू (ग्राम प्रमुख), नोनी बाई(सरपंच महोदया), गफ्फार खान (प्रधान पाठक) द्वारा संपन्न किया गया। ध्वजारोहण पश्चात झंडा सलामी दी गई,वीर शहीदों को वंदन किया गया ,राष्टगान गाने के बाद प्रभात फेरी निकाली गई जो जुलूस की शक्ल में नारा लगाते हुए,हाथों में तिरंगा पकड़े हुए ,देशभक्ति गीत गाते हुए,ग्राम ललितपुर के चौक चौराहों से होती हुई प्रभात फेरी विद्यालय पहुंची। विद्यालय प्रांगण में पधारे सभी ग्रामीणजनों का स्वागत प्रधान पाठक गफ्फार खान और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात प्रधान पाठक गफ्फार खान ने स्वाधीनता दिवस के इस समारोह को संबोधित करते हुए सभी को *स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए वीर जवानों,अमर शहीदों के गाथाओं के बारे में बताया तत्पश्चात ग्राम पंचायत बंडबरी के सरपंच नोनी बाई ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए विद्यालय विकास में हर संभव सहयोग करने की बात कही इसके बाद सहायक शिक्षक प्रहलाद साहू ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाए मंच संचालन प्रधान पाठक गफ्फार खान ने बेहतरीन अंदाज से किया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष नेहरूलाल साहू,उपाध्यक्ष खेमकुमारी,प्रेमलाल,रामलाल, गुणसागर, अमृतलाल, आनंदराम,श्रीलाल, पूर्णानंद, कायतराम,भीष्मदेव, मोहरसाय,शिवकुमार,चंद्रधर, हीराधर,गणेशराम, लखनलाल,भोजकुमार,गणेस्वरप्रसाद, सागर,,मेहतरीन, बुधियारिन,ओंमबाई भगवती,पार्वती,रामेश्वरी, आंगनबाड़ी सहायिका गायत्री आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।