स्वतंत्रता दिवस पर अरंड में विद्यार्थियों व शिक्षकों का हुआ सम्मान - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 15, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर अरंड में विद्यार्थियों व शिक्षकों का हुआ सम्मान



पिथौरा संस्कर न्यूज़ गौरव चंद्राकर
/स्वतंत्रता सेनानियों का ग्राम अरंड में 79 वां स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रभात फेरी के साथ ग्राम भ्रमण किया गया, जिसमें जगह-जगह विशिष्ट जनों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । हाई स्कूल में सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य श्री शंभू शंकर मिश्रा, प्राथमिक शाला में smc अध्यक्ष श्री बृजलाल ध्रुव, स्वतंत्रता सेनानी श्री बुढ़ान शाह ठाकुर चौक पर ग्राम प्रमुख श्री शिवचरण ठाकुर, पूर्व माध्यमिक शाला में विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णा ध्रुव, अमृत सरोवर पर श्री बुद्धेश्वर डडसेना, ग्राम के मुख्य गली मे श्री खेमराज दीवान सेवानिवृत्त शिक्षक,संकुल समन्वय केंद्र पर संकुल प्राचार्य श्री सोनसाय पटेल एवं ग्राम पंचायत भवन के सामने सरपंच श्री डिगंबर पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य कार्यक्रम पंचायत भवन के सामने आयोजित हुआ जिसमें पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप हाई स्कूल बोर्ड में विद्यालय में प्रथम आने वाली मेधावी छात्रा कु . साक्षी डडसेना को श्री शिवचरण ध्रुव के द्वारा कलाई घड़ी एवं स्कूल बैग तथा श्री एस एस मिश्रा जी के द्वारा नकत पुरस्कार के साथ मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही निर्धन कन्या शिक्षा प्रोत्साहन देने के लिए कुमारी योगेश्वरी ध्रुव कक्षा दसवीं एवं कुमारी भुवनेश्वरी ध्रुव कक्षा नवमी को शाला गणवेश प्रदान किया गया। ग्राम प्रमुख श्री शिवचरण ध्रुव के द्वारा विगत वर्ष में शाला में शिक्षा का स्तर एवं बेहतर परिणाम लाने के लिए सभी शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया जिनमें प्राथमिक विभाग से प्रधान पाठक श्रीमती गंगा पैकरा, श्रीमती अर्चना पटेल, श्रीमती फूल कुँवर पटेल पूर्व माध्यमिक विभाग से प्रधान पाठक व संकुल समन्वयक श्री रोहिणी देवांगन,  श्री नकुल साहू, श्री जयराम पटेल, श्री शैलेंद्र सिन्हा हाई स्कूल से प्रभारी प्राचार्य श्री सोनसाय पटेल, श्री प्रदीप कुमार कर , श्री देउक राम ध्रुव, श्रीमती लोकेश्वरी साहू, श्री टीकम प्रसाद पटेल, श्री नाथूराम साहू, कुमारी क्षमा निषाद सम्मिलित थे। इस मौके पर उपसरपंच श्री युवराज पटेल द्वारा नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार देने की घोषणा की वही ग्राम के नवयुवक श्री संदीप साहू ने सभी कक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को सम्मानित करने की घोषणा की। कार्यक्रम स्थल पर हाई स्कूल के विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिक राम पटेल पंचायत सचिव श्री लेखराम जगत के अलावा सभी पंचगण एवं काफी तादाद में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत के द्वारा मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer