स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से गौरी चौहान व बालक वर्ग से आयुष चौहान प्रथम।
देखें वडियो
बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर /बसना के दुरस्थ अंचल गढ़गांव के शासकीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक शाला में रजत जयंती के अवसर पर स्पीड रीडिंग पुस्तक पठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी छात्र छात्राओं को पुस्तक पठन करारा गया।इस अवसर पर एक मिनट का स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्राथमिक में हिमांशी व जानवी प्रथम स्थान व हस्मिता द्वितीय स्थान रहीं।इसी प्रकार उच्च प्राथमिक में बालिका वर्ग से गौरी चौहान प्रथम रागनी प्रजापति द्वितीय व दामिनी सिदार तृतीय स्थान पर रहीं।बालक वर्ग से आयुष चौहान प्रथम कन्हैया चौहान द्वितीय व पंकज चौहान तृतीय स्थान पर रहें।सभी विजेताओं को लेखन सामग्री से पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में राजेश कुमार पटेल व भारती चौहान रहे। स्वतंत्रता दिवस से प्राप्त पुरस्कार राशि का वितरण सभी 34 प्रतिभागियों को प्रदान किया गया। प्रभारी प्रधान पाठक राजेश कुमार पटेल ने सभी छात्र छात्राओं को नियमित उपस्थिति, स्वच्छता, एवं मन लगाकर पढ़ाई करने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रेरित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुरेश कुमार प्रधान व लोकेश कुमार झुल्पे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक प्रधान पाठक डिगम लाल साहू ने किया।