छिबर्रा स्कूल में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती पर पुस्तक वाचन कार्यक्रम - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 30, 2025

छिबर्रा स्कूल में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती पर पुस्तक वाचन कार्यक्रम




पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती उत्सव के तहत शहीद नोहर सिंह ठाकुर हायर सेकंडरी स्कूल छिबर्रा में पुस्तक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पहली से बारहवीं कक्षा तक के 257 विद्यार्थियों ने एक साथ विभिन्न पुस्तकों का वाचन कर किया। बच्चों ने पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ प्रेरणादायी साहित्य का भी अध्ययन किया। वही वाचन प्रतियोगिता में प्राथमिक से प्रथम पूर्वी निर्मलकर, द्वितीय दीपांजलि यादव, तृतीय हरिना यादव, मिडिल से प्रथम मनीषा दीवान, द्वितीय डिम्पल सिन्हा, तृतीय पायल निर्मलकर हाई सेकंडरी से प्रथम रीना सिन्हा, द्वितीय दिव्या कुर्रे, एवं तृतीय दामिनी दीवान सभी विजेताओं को उप सरपंच श्याम सेन द्वारा नगद पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ वाचन के लिए रीना सिन्हा को मेडल से सम्मानित किया गया।प्राचार्य रामकुमार नायक ने बताया कि बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित करने और उनमें साहित्य के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।बी आर सी सी नरेश पटेल ने कहा पुस्तक का विकल्प कोई भी नहीं हो सकता। न टीवी, न इंटरनेट और न ही मोबाइल। इसी कारण प्रत्येक वर्ष पुस्तक वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि हमारे भीतर पढ़ने की जिज्ञासा और भावनाएँ निरंतर प्रबल होती रहें। पुस्तक पढ़कर ही नए वैज्ञानिक विचार जन्म लेते हैं और नये-नये आविष्कार संभव हो पाते हैं। संचालन संकुल समन्वयक राजेन्द्र प्रसाद मार्कंडेय ने किया एवं आभार प्रदर्शन साक्षरता नोडल अधिकारी अरूण देवता ने किया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत छिबर्रा उप सरपंच श्याम सेन, महेंद्र रात्रे, बी आर सी सी नरेश पटेल, प्राचार्य रामकुमार नायक, राजेन्द्र प्रसाद मार्कंडेय, खेमप्रसाद पटेल, अरूण देवता, राजेन्द्र कुमार नंद, डी.के. सिन्हा, टीकाराम नायक, नरेन्द्र बंजारे, बबिता पटेल, उर्वशी बरिहा, निलिमा पटेल, रश्मि साहू, जयललिता निर्मलकर, किरन निर्मलकर सहित शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer