राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शतरंज, कैरम, कबड्डी खेलों का आयोजन बेमचा में।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बेमचा में हुआ इंडोर एवं आउटडोर खेलों का आयोजन
महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर /खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा दिनांक 29 से 31 अगस्त 2025 तक हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में 3 दिवसीय विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें 30 अगस्त को शासकीय उ मा विद्यालय बेमचा में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। आयोजन में शाला विकास समिति अध्यक्ष लखनू राम निर्मलकर, प्राचार्य एस एल पाटकर, तारकेश्वर साहू, तुलेंद्र सागर, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी की उपस्थिति रहे। आयोजन में विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कैरम, शतरंज, कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया, जिसमें मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं छात्र छात्राओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों में फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने हर गली हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान एवं खेले भी खिले भी, मोर खेल मोर गौरव की थीम को लेकर आयोजन किया गया। 31 अगस्त रविवार को संडे ऑन सायकल रैली का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय बेमचा से कौन्दकेरा तुमगांव रोड़ तक किया जाएगा। रैली की शुरुआत सुबह 8 बजे से किया जाएगा जो तुमगांव रोड़ में कौन्दकेरा से वापस बेमचा में समाप्त होगी। फिटनेस को जागरूक करने जुंबा का आयोजन सुबह 7 से 8 बजे तक किया गया है। नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने अपील किया गया है।