पीएम श्री सेजेस पिथौरा के पूर्व छात्र दिव्यांशी और शिवराज का एमबीबीएस में चयन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 30, 2025

पीएम श्री सेजेस पिथौरा के पूर्व छात्र दिव्यांशी और शिवराज का एमबीबीएस में चयन

 विद्यालय परिवार ने जताया हर्ष


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पीएम श्री सेजेस पिथौरा के पूर्व छात्र शिवराज प्रधान और छात्रा दिव्यांशी साहू को नीट परीक्षा में सफलता मिलने के बाद एम बी बी एस में प्रवेश मिला है ।दिव्यांशी साहू शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है और 12 वीं में भी विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की थी। नीट परीक्षा में द्वितीय प्रयास में सफलता प्राप्त करते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद में प्रवेश मिला है ।इसी प्रकार बचपन से मेधावी शिवराज ने भी अपने द्वितीय प्रयास में सफलता प्राप्त करते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के लिए चयनित हुए हैं।उनकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार द्वारा दोनों बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एम डी प्रधान , वरिष्ठ व्याख्याता श्री एम के साहू, श्रीमती सुमन साहू, श्री शिवकुमार भोई सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी व्याख्याता भानु प्रताप पटेल ने दी।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer