जन साहस संस्था द्वारा शिक्षक क्षमता वर्धन एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन * - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जुलाई 21, 2025

जन साहस संस्था द्वारा शिक्षक क्षमता वर्धन एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन *



*
महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/ जन साहस के तत्वाधान में शिक्षक क्षमता वर्धन एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन महासमुंद के होटल स्वर्ण में किया गया | जिसमें प्राचार्या गण एवं शिक्षक गण की भागीदारी रही । मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कोर्ट अधिवक्ता चंद्रशेखर सोनी जी(पॉक्सो विशेषज्ञ), साइबर सेल से विजय जांगडे जी ,थाना कोतवाली सहायक उपनिरीक्षक शायमा मैडम उपस्थित रहीं | महिला हिंसा एवं जेंडर आधारित भेदभाव पर अर्चना जी के द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया । पॉक्सो एक्ट, 2012 की जानकारी चंद्रशेखर सोनी जिला कोर्ट अधिवक्ता के द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही उपस्थित शिक्षक एवं प्राचार्या के द्वारा प्रश्नोत्तरी सेशन किया गया । नए कानून के बारे में सायमा मैडम,सहायक उपनिरीक्षक के द्वारा जानकारी साझा किया गया । साइबर अपराध पर साइबर सेल से विजय जांगडे सर के द्वारा उदाहरण देकर साइबर अपराध के प्रकार और रोकथाम को बताया गया । इस प्रकार महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित शिक्षक एवं प्राचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया इस प्रकार शिक्षक क्षमता वर्धन एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन सभी साथियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जन साहस संस्था से ज़िला समन्वयक अर्चना जी, प्रिवेन्शनिष्ट सरस्वती जी, डोंगर जी, फील्ड कॉउंसलर तोमेश्वरी जी और केस वर्कर लतिका जी और लेखराम जी उपस्थित रहे |


Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer