आर्थिक नाकेबंदी को लेकर बागबाहरा स्थित विधायक कार्यालय में बैठक हुई संपन्न
22 जुलाई को ईडी की कार्रवाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी, बागबाहरा टेमरी चौक में होगा शांतिपूर्ण चक्का जाम
बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर /छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कथित अनुचित गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशभर में कांग्रेस द्वारा आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गई है। इस क्रम में 22 जुलाई 2025, मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक बागबाहरा के टेमरी चौक में एक शांतिपूर्ण चक्का जाम आंदोलन आयोजित किया जाएगा।जिसके लिए बागबाहरा नगर स्थित छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारकाधीश यादवके कार्यालय में बैठक संपन्न हुई ।
इस आंदोलन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम पूर्णतः शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और अनुशासित तरीके से संपन्न होगा। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यह विरोध जनता के अधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए है, न कि किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने के लिए।
**प्रशासन को दी गई पूर्व सूचना**
इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद, पिथौरा अध्यक्ष करण दीवान, एवं कोमखान अध्यक्ष संतोष पटेल द्वारा प्रशासन और पुलिस विभाग को पूर्व सूचना देकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था और मार्गदर्शन की मांग की गई है। कांग्रेस जनों का कहना है कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना हर नागरिक का अधिकार है, और वे उसी मर्यादा का पालन करेंगे।
**कांग्रेस का आरोप – ईडी का दुरुपयोग**
प्रदेश कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय जैसी संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक प्रतिशोध के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को "जनादेश का अपमान" बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने इसे युवाओं और किसान हितैषी नेताओं को डराने की साजिश करार दिया है।
**क्षेत्र में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी**
इस चक्का जाम के ऐलान के बाद से ही बागबाहरा और आसपास के क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं प्रशासन की भी नजर इस कार्यक्रम पर बनी हुई है।
कांग्रेस ने आमजन से अपील की है कि वे इस लोकतांत्रिक आंदोलन में सम्मिलित होकर अपनी आवाज बुलंद करें और संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा में अपना योगदान दें।
via Blogger https://ift.tt/GTiCpOI
July 21, 2025 at 04:52PM