कमरौद विद्यालय की निर्धन परिवार के बेटी जिया रात्रे गांव के स्कूल से 86.83 प्रतिशत हासिल किया
संवाददाता डुनेश्वर प्रसाद टंडन महासमुंद ग्रामीण संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट 62615 19526
महासमुन्द ग्रामीण संस्कार न्यूज़/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वी बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में महासमुन्द जिला के बागबाहरा ब्लाक की शासकीय अहिल्या बाई त्रतनाथ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कमरौद से ही छात्रा कु. जिया रात्रे 86.83 प्रतिशत हासिल कर 10 वी मे अपनी स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त की हैं। ग्राम कमरौद निवासी कु. जिया रात्रे ने गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ साथ गांव का मान बढ़ाया है। मीडिया से चर्चा करते हुए कु. जिया रात्रे ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और अपने स्कूल के शिक्षको को दिया है। वो आगे साइंस में पढ़ाई कर भविष्य में डा. बनना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, सिर्फ प्राइवेट ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूल में भी पढ़ाई होती हैं, बस अपने लगन और इच्छा शक्ति पर भरोस होना चाहिए। साथ ही कु. जीया ने 1 साल से ही कड़ी मेहनत कर रही थी। जीया के पिता समय मिलने पर गांव में खेती किसानी के काम करता है और उसके बाद ड्यूटी उपस्वस्थ केंद्र झारा में ग्रामीण स्वस्थ संयोजक के पद पर कार्यरत है और उनकी मां गृहणी है । बेटी के गांव स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त करने से परिजनों में खुशी की लहर है ।
via Blogger https://ift.tt/r7zMZXF
May 10, 2025 at 07:58AM