पिथौरा के पीएम श्री विद्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 08, 2025

पिथौरा के पीएम श्री विद्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

 




पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर
/राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF )तीसरी वाहिनी कटक द्वारा आज तीसरे दिवस विकासखंड पिथौरा के  पीएम श्री विद्यालय में " आपदा प्रबंधन कार्यशाला" का आयोजन किया गया l जिसमें क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र भिलाई के उप समादेष्टा श्री पवन जोशी के निर्देशन में उप निरीक्षक श्री संदीप सिंह एवं उनके आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया  जिसमें विकासखंड पिथौरा के 50 स्काउट- गाइड ,4 रोवर, 4 रेंजर एवं 10 प्रभारी शिक्षक उपस्थिति थे lइस कार्यशाला में कृत्रिम श्वास देना, सी पी आर ,चोकिंग,रक्त स्त्राव रोकना,टुर्निकेट करना, सर्प दंश, बाढ़ से बचाव एवं विभिन्न आपदाओं से निपटने का तरीका व सावधानी प्रायोगिक तौर पर बताया गया lइस अवसर पर प्राचार्य मयाधर प्रधान ,राजीव कुमार तिवारी ,दिलीप निषाद ,पतिराम पटेल,भानुप्रताप पटेल, योगेश्वर डड़सेना,अंशुमन तांडी, रेखराम पटेल, कमलेश दीवान और स्टाफ  उपस्थित थे ।यह जानकारी विखं सचिव झनेश साहू द्वारा दी गई।




Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer