पिथौरा सामूहिक आदर्श विवाह में स्काउट गाइड ने किया सेवा कार्य - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 07, 2025

पिथौरा सामूहिक आदर्श विवाह में स्काउट गाइड ने किया सेवा कार्य








पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव   चंद्राकर / रामनवमी के पावन अवसर पर रामजन्मोत्सव समिति पिथौरा के द्वारा आयोजित 40 जोड़ा सामुहिक कन्या आदर्श विवाह कार्यक्रम में पिथौरा ब्लॉक के सचिव  झनेश कुमार साहू के नेतृत्व में  ब्लाक के स्काउट गाइड के द्वारा विवाहोत्सव में सहयोग कर स्वैच्छिक सेवा दिए l जिसमें नास्ता भोजन वितरण, परिसर  की सफाई, मंडप आच्छादन व सजावट, पेयजल आपूर्ति, वेदी सामाग्री सज्जा इत्यादि सेवा कार्य में योगदान दिया l  स्काउट गाइड के इस सेवा भाव को देख सभी ने सराहना किये। ब्लाक के  कन्या शाला पिथौरा,सेजेस पिथौरा,रणजीत कृषि उ मा विद्यालय पिथौरा, अंजलि विद्यालय पिथौरा, राॅयल किड्स स्कूल नयापारा खुर्द के स्काउट गाइड एवं शिवा आई टी आई के रोवर सहित 50 स्काउट गाइड द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। साथ ही ब्लाक के  श्री संतोष कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट , सुश्री लीलिमा साहू  जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, श्री राजीव तिवारी जिला सहसचिव, श्री दिलीप कुमार निषाद, श्री पति राम पटेल, श्री विजय कुमार सिन्हा, श्री कमलेश दीवान, श्री योगेश्वर गोलू डडसेना, श्री रेख राम पटेल, श्रीमती निर्मला चौधरी, श्रीमती संतोषी ठाकुर स्काउटर  गाइडर के  मार्गदर्शन में स्काउट गाइड ने सामूहिक विवाहोत्सव को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया गया। स्काउट गाइड की इस सेवा भाव की देख  नगरवासियों ने खूब सराहना किये। उक्त जानकारी जिला सहसचिव राजीव तिवारी द्वारा दिया गया।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer