राईस मिल संचालक एवं गुंडो को तत्काल गिरफ्तारी की मांग - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 05, 2025

राईस मिल संचालक एवं गुंडो को तत्काल गिरफ्तारी की मांग

राईस मिल संचालक एवं गुंडो को तत्काल गिरफ्तारी की मांग

  गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी 


मामला बलौदाबाजार जिला हदबंद थाने के खिलौरा गाँव का


पिथौरा संस्कार न्यूज़/ छत्तीसगढ़ कलार समाज महिला मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति प्रमिला पुनीत सिन्हा ने बलौदाबाजार जिला हदबंद थाने के खिलौरा गाँव के राईस मिल संचालक रौनक अग्रवाल एवं उनके गुंडो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है । श्रीमति सिन्हा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि छत्तीसगढ़ कलार समाज के गरीब किसान वृद्ध व्यक्ति खोराबहरा जायसवाल को राईस मिल संचालक के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने का विरोध करने पर चोरी का झूठा आरोप लगा कर वृद्ध व्यक्ति को जान से मारने की धमकियां देते हुए गन्दे-गन्दे गाली गलौच कर अमानवीय तरीक़े से जूतों चप्पलों का उपयोग कर राईस मिल संचालक एवं उनके गुंडो के द्वारा बेदम पिटाई किये जाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिनकी जांच कर तत्काल गिरफ्तार किया जावे। श्रीमति सिन्हा ने कहा है कि राइसमिल संचालक एवं उनके गुंडो को तत्काल गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर छत्तीसगढ़ कलार समाज बलौदाबाजार जिला एवं पूरे प्रदेश का बड़ा आन्दोलन किया जावेगा जिनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।



via Blogger https://ift.tt/kelGync
April 05, 2025 at 10:02AM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer