क्षेत्र की खुशहाली की कामना की
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ | ग्राम परसवानी में आयोजित अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ में आज दिनांक 5 अप्रैल को रामदुलारी सीताराम सिन्हा जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। रामदुलारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने कहा कि गांवों में अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ का आयोजन गौरव की बात है। हरि कीर्तन से गांव में सुख-समृद्धि, खुशहाली व विकास के साथ भाईचारा बना रहता है इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती मेम बाई गोविंद खड़िया, पंच गण एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित थे।