ग्राम परसवानी में अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 05, 2025

ग्राम परसवानी में अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी

 क्षेत्र की खुशहाली की कामना की



पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ | ग्राम परसवानी में आयोजित अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ में आज दिनांक 5 अप्रैल को रामदुलारी सीताराम सिन्हा जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। रामदुलारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने कहा कि गांवों में अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ का आयोजन गौरव की बात है। हरि कीर्तन से गांव में सुख-समृद्धि, खुशहाली व विकास के साथ भाईचारा बना रहता है इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती मेम बाई गोविंद खड़िया, पंच गण एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित थे।




Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer