अमूरदा के महिलाओं ने स्वच्छता को आगे बढ़ाया
बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ स्वच्छता महाअभियान आज पूरे देश मे प्रधानमंत्री के आह्वान को आगे बढ़ा रहा है, उसी दिशा में ग्राम पंचायत बरबसपुर में स्वच्छता महा अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है है वैसे भी बरबसपुर पंचायत के समूह द्वारा प्रत्येक रविवार को स्वच्छता पूरे जिले तक जगरूक का एक महाअभियान की दिशा में कार्य कर रही है। बता दे कि चेतन साहू बालमित्र थाना खल्लारी के नेतृत्व में यह पहल चर्चा के विषय बना रहता है,उसी परिपेक्ष में आज आश्रित ग्राम अमूरदा में जय माँ कर्मा महिला समूह द्वारा स्कूल नलकूप, हैण्डपम्प ,मुख्य मार्ग,को सफाई कर ग्राम को स्वच्छ बनने में पहल करने का प्रयास किया गया।इस महाअभियान में ग्राम पटेल श्री कोमल चंद साहू प्रधान पाठक उमेश साहू शिक्षक विनोद कुमार सिन्हा, बोधी राम रात्रे,लछनि, जमुना कौशिल्या भमनी, तीजिया, हेमा ,विशाखा गुनगुन संतोषीका विशेष योगदान रहता है
देखें वीडियो