महासमुन्द संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /24 अप्रैल नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द के कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं के वार्षिक परीक्षा के परिणाम संस्था के प्राचार्य अमी रूफस द्वारा छात्रों एवं पालकों की उपस्थिति में आज घोषित किया गया। कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मंच पर पालक की उपस्थिति में मैडल पहनाकर उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा 9 वीं का परिणाम 64.70 रहा जिसमें कक्षा 9 वीं में ओजस्वी कन्नौजे पिता नरेन्द्र कन्नौजे ने 98.3 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर प्रेरणा साहू पुरुषोत्तम साहू ने 97.5 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर एवं प्रतीक कुमार साहू पिता नील कुमार साहू 96.3 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा 11 वीं बायो का परीक्षा परिणाम 71.42 प्रतिशत् रहा जिसमें सागर साहू पिता हेमंत साहू 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर हितेश ध्रुव पिता भावसिंग ध्रुव 91.2 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर एवं चेष्टा साहू पिता टेपेश्वर लाल साहू 87 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे हैं। कक्षा 11 वीं मैथ्स का रिजल्ट 78.12 प्रतिशत् रहा जिसमें शुभम निषाद पिता हीरामन निषाद 91.2 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर निखिल साहू पिता टीकम लाल साहू 88 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर एवं राशि देवांगन पिता सूरज देवांगन 77 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे है। कक्षा 11 वीं कामर्स का रिजल्ट 77.77 प्रतिशत् रहा जिसमें मयंक सिदार पिता विक्रम सिंग सिदार 90 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर एवं लिशांसू साहू पिता चन्द्रशेखर साहू 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर एवं माही सिंग पिता दीनानाथ सिंग 88 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के स्थानीय परीक्षा प्रभारी प्रमोद कुमार कन्नौजे बोर्ड परीक्षा प्रभारी गोसाई राम टांडेकर सहित संस्था के अनिता दवे, रूपा पांडेय, प्रियंका पीटर, शिवा कोटेश्वरम्मा, विकास यादव, डॉ. शशबीर कौर संधु, मितेश शर्मा, नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, रौनक अग्रवाल, हर्ष कुमार परमार, ऋतुराज देवांगन, सुरेश यादव, कीति थवाईत, बसंत कुमार साव, कल्याणी सोनकर, आकांक्षा भोई, हीरालाल जोशी, नेहा दुबे, रंजीतसिंह रूपराह, तृषा शर्मा, दिव्येश वाणी, योगिता ठाकुर, हेमलाल चक्रधारी, मधु साहू, सुशांत शेखर धराई, राधिका शर्मा, मनीषा कन्नौजे, अंजू चन्द्राकर ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है, एवं पूरक प्राप्त एवं अनुत्तीर्ण छात्रों को फिर से लगन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी है।