बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ वैसे तो स्वच्छ भारत अभियान एक विशेष अभियान के तहत पूरे भारत मे चलाया जा रहा है, पर इस पर ग्राम पंचायत बरबसपुर के महिला समूहों द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर इस अभियान को महा बनाने में व सफल बनाने में प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाता है,साथ ही विदित हो कि जब भी गांव में सुख दुख का कोई कार्यक्रम हो तो एक दिन पूरे मार्ग व तालाब की साफ सफाई कर गांव को स्वच्छ बनने में अपना सहयोग देते है।
ग्राम पंचायत में बरबसपुर आश्रित ग्राम मोहगॉव अमूरदा में यह अभियान विगत 6 से 7 वर्षों से संचालित है जो पूर्ण रूप से सेवा भाव के ऊपर कार्य करती है, समूह की एक बात सराहनीय है कि अधिकांश महिलाये विधवा, परित्यक्ता व निराश्रित है पर इन लोगो के कार्य पूरे क्षेत्र में सराहनीय व चर्चा का विषय बना रहता है।
देखें वीडियो