6541 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे
सरायपाली संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ जवाहर जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में 2023 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे आयोजित की गई है। इसमें जिले भर में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 6541 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। जो परीक्षार्थी कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन किए थे, वे परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के साथ अपने परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय में उपस्थित होना है। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या विकासखंड शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं। इस परीक्षा में सरायपाली में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल सरायपाली, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सरायपाली, मंदिर स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर व आईईएमबीएस स्कूल कुटेला शामिल है। बसना में भी पांच परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शासकीय बसना, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना, सेंट चार्ल्स स्कूल बसना, शिशु मंदिर बसना, शासकीय हायर सकंडरी स्कूल भुकेल शामिल है। पिथौरा में भी पांच परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोड़बहाल, शासकीय रणजीत कृषि उच्च माध्यमिक विद्यालय पिथौरा, शासकीय हायर सेकंडरीस्कूल सांकरा, सेंट फ्रांसिस स्कूल पिथौरा, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पिथौरा शामिल है । बागबाहरा में चार परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल रावणभाठा, आशी बाई गोलछा हायर सेकंडरी स्कूल बागबाहरा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बागबाहरा, कार्मेल स्कूल बागबाहरा, इसी तरह महासमुंद में सात सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, छत्तीसगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल महासमुंद, सरस्वती शिशु मंदिर आदि शामिल है।