सन राईजिंग किड्स प्ले स्कूल खुटेरी में वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 28, 2023

सन राईजिंग किड्स प्ले स्कूल खुटेरी में वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित

बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ के संस्कृति से जुड़े, लोक परंपरा से आधारित मनमोहक प्रस्तुति


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर
/  अरण्ड संकुल के अंतर्गत सन राईजिंग किड्स प्ले स्कूल खुटेरी में  वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि के रूप में खुटेरी ग्राम पंचायत के सरपंच  घनश्याम धांधी , अरन्ड संकुल के समन्वयक  रोहिणी कुमार देवांगन , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  रघुनाथ पटेल , शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष दयासागर पटेल , शाला प्रबंधन समिति के सचिव  सीताराम प्रधान , पालक समिति के उपाध्यक्ष  विक्रम ठाकुर, पालक समिति के सचिव  भरत कुमार पटेल के आतिथ्य में स्कूल के निर्देशक श्रीमती प्रियंका पटेल के तत्वावधान में  आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर किया गया


इस कार्यक्रम में सैकड़ो पालकों के साथ साथ अंचल के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही, जिन्होनें अपने बच्चों के प्रदर्शन को देखा और खुब सराहा। बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ के संस्कृति से जुड़े, लोक परंपरा से आधारित और पालकों को भावुक करने वाले कई मनमोहक प्रदर्शन किए, जीसे देखकर उनके पालक भावुक हो गए और बच्चों के प्रदर्शन से खुश होकर इनामों की बौछार लगा दिए। कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के द्वारा शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों के मन को मोह लिया, 


जिसमें कक्षा नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों का प्रदर्शन काबिले तारिफ था, जिसे देखकर उपस्थित दर्शकों ने खुब सराहा और तालियों की बौछार कर उन नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया, इसी कडी में खुटेरी के सरपंच  के द्वारा संबोधित करते हुए कहा की यह स्कूल हमारे अंचल का गौरव है और यह स्कूल बच्चों को लगातार उत्कृष्ट शिक्षा देने में सफल रहा है, और बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हुए प्रतिभाशाली विजयी बच्चों को अतिथियों के द्वारा मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में इसी तरह से प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया गया। 


कार्यक्रम के अन्तिम पड़ाव में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के शीर्षक पर आधारित एक लघु नाटिका का प्रदर्शन कर समाज में बेटियों प्रति एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया गया, जिसे उपस्थित अतिथि और पालकों ने खुब सराहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निर्देशक श्रीमती प्रियंका पटेल जी के द्वारा अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, पालकों, शिक्षक - शिक्षिकाओं और स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने और इसे सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों में खुब उत्साह देखने को मिला और पालकों के द्वारा भी इस आयोजन को खुब सराहा गया और स्कूल प्रबंधन को आगे भी इसी तरह के और भी कार्यक्रम करने का आग्रह किया, जिससे बच्चे अपने अंदर के प्रतिभा को इसी तरह के मंच के माध्यम से लोगों तक पहुचाने में सफल होंगे, जिससे बच्चों का चहुमुखी विकास भी होगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता शर्मा, शिक्षक श्री तरुण शर्मा, श्री वृन्दावन बंजारा, श्री उमाशंकर सिन्हा, शिक्षिकाएं श्रीमती मीना प्रजापति, श्रीमती इन्द्राणी यादव, कुमारी श्रद्धा श्रीवास, कुमारी ममता सेन, कुमारी आँचल पटेल और विनीता कुर्रे व अन्य स्टॉप गण का अहम योगदान रहा।




Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer