30 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने के आदेश - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 28, 2023

30 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने के आदेश

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा जाएगा

महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने के आदेश समस्त विभाग प्रमुखों व कलेक्टरों को दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि 30 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे पूरे देश में मौन रखा जाना चाहिए और काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए। 

आदेश में कहा गया है कि जहां कहीं संभव हो 2 मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। सायरन 10:59 से 11:00 बजे तक बजाए जाना चाहिए और 2 मिनट के बाद 11:02 से 11:03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाया जाना चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्य विधि अपनाई जाए। आदेश में कहा गया है कि विगत वर्षों में यह देखा गया है कि यद्यपि कुछ कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा जाता है परंतु आम जनता इस अवसर की गंभीरता पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगी रहती है। इसलिए अनुरोध है कि शहीद दिवस को उचित गंभीरता के साथ मनाया जाए।

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देशानुसार ज़िले के सभी कार्यालय प्रमुखों, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत व सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को शासनके निर्देशानुसार कार्रवाई के निर्देश

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer