महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर* /गणतंत्र दिवस पर नपा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 के नागरिकों ने अयोध्या नगर गार्डन के समीप एक सादे समारोह आयोजित कर वार्ड पार्षद नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर का सम्मान सक्रिय जनप्रतिनिधि में किया lइसके पूर्व आज श्री चंद्राकर ने वार्ड वासियो व युवा तरुणाई की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया व उपस्थित जनों से देश के संविधान को ही सर्वोपरि मानकर उसके अनुरूप देश व प्रदेश को विकास के मार्ग में चलने को कहा व प्रदेश शासन की जनहित योजनाओं के अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही l वार्ड नागरिकों ने एक स्वर में श्री चंद्राकर के कार्यो पर आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी ऐसी सक्रिय रहने की आशा की lउक्त अवसर वार्ड के हीरा बंजारे मण्डी अध्यक्ष राजेश्वर खरे चमन साहू किशोर चंद्राकर रामकुमार श्रीवास्तव शिवकुमार शंकर ठाकुर जी भवन डीडी एन के शर्मा ए एम खान सिन्हा सोमनाथ कनौजे स्रजूदास मानिकपुरी वार्ड के अन्य नागरिक उपस्थित थेl
जनवरी 28, 2023
Home
महासमुंद#
गणतंत्र दिवस पर वार्ड वासियो सक्रिय पार्षद के सम्मान से नवाजा नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर को
गणतंत्र दिवस पर वार्ड वासियो सक्रिय पार्षद के सम्मान से नवाजा नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर को
Tags
# महासमुंद#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
महासमुंद#
लेबल:
महासमुंद#
Post Top Ad

.jpeg)