छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक सम्पन्न,तीन नव सदस्यों ने की सदस्यता ग्रहण - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 21, 2023

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक सम्पन्न,तीन नव सदस्यों ने की सदस्यता ग्रहण



पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की मासिक बैठक स्थानीय पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष, महासमुंद प्रभारी महेश आचार्य, तिलका साहू एवं बलराज नायडू जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई । उक्त बैठक में संगठन के मासिक गतिविधियों पर चर्चा हुई साथ ही संगठन में नवप्रवेशी सदस्यों मनमीत(रिक्की)छाबड़ा, मनदीप होरा, राजाबाबू उपाध्याय का माला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।


बैठक में संगठन इकाई का विस्तार करते हुए ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में लोकनाथ खूंटे ,ब्लॉक महासचिव कमलेश डड़सेना, ब्लॉक सचिव राजा शुक्ला, चंद्रशेखर प्रभाकर व मीडिया प्रभारी कीर्ति पांडे, देव पटेल व राजेश साव को नियुक्त किया गया । बैठक में विशेष रूप से संगठन के प्रदेश संगठन सचिव मुन्नीलाल अग्रवाल उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष बलराज नायडू ने कहा हमारा यह संगठन एक परिवार की तरह है संगठन में सभी सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे और साथ ही साथ संगठन के सभी सदस्यों के सुख दुख में संगठन सदैव सहभागी रहेगा । उक्त बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बलराज नायडू, जिला महासचिव ताराचंद पटेल, जिला सचिव ललित मुखर्जी ,ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर ,जिला सलाहकार जाकिर कुरैशी ,संतोष गुप्ता ,रमेश श्रीवास्तव , ब्लॉक उपाध्यक्ष लोकनाथ खूंटे, ब्लॉक महासचिव कमलेश डड़सेना, ब्लॉक सचिव राजा शुक्ला ,चंद्रशेखर प्रभाकर, मीडिया प्रभारी कीर्ति पांडे, देव पटेल ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सदस्यगण प्रीतम जोशी, यशपाल मधुकर, खगेश्वर साहू, बद्रीप्रसाद दुबे, नवप्रवेशी मनमीत छाबड़ा, मनदीप होरा, राजाबाबू उपाध्याय व संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता जिला सलाहकार आभार गौरव चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा किया गया।





Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer